भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए साल 2021 बेहद खराब रहा है। बतौर बल्लेबाज वे इस साल मैदान में कोई खास असर नहीं छोड़ सके हैं।
विराट कोहली ने बुधवार को सुपरस्पोर्ट पार्क में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट में अपनी दोनों पारियों में बिना कोई शतक लगाए साल 2021 का अंत किया।
29
33 वर्षीय विराट कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट में पहली पारी में 35 रन और दूसरी पारी में 18 रन ही बनाकर आउट हो गए।
39
विराट साल एक भी शतक जमाने में कामयाब नहीं हो सके। उन्होंने इस साल 11 टेस्ट में 28.21 के मामूली औसत से केवल 536 रन बनाए। वे 2021 में टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ चार अर्धशतक ही बनाने में कामयाब हो सके।
49
विराट कोहली ने साल 2021 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 मैचों 74.75 की औसत से 299 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक जमाए। इस दौरान वे एक भी शतक नहीं लगा सके।
59
विराट कोहली ने साल 2021 में वनडे क्रिकेट में 3 मैचों में 43 की औसत से 129 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक लगाए और एक भी शतक जमाने में कामयाब नहीं हो सके।
69
भारतीय कप्तान ने आखिरी बार 23 नवंबर, 2019 को अंतरराष्ट्रीय शतक जमाया था। तब उन्होंने ईडन गार्डन्स में बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में 136 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी।
79
विराट कोहली के लिए पिछला कुछ वक्त बतौर बल्लेबाज चुनौतियों भरा रहा है, उन्होंने पिछली 60 पारियों और 768 दिनों से इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक नहीं लगाया है।
89
साल 2021 में विराट कोहली ने टी 20 वर्ल्ड कप के बाद भारत की टी20 की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि बाद में उन्हें वनडे टीम की कप्तानी से भी हटा दिया गया था।
99
वनडे टीम की कप्तानी से हटाए जाने के बाद विराट की बीसीसीआई से तनातनी भी चर्चा में रही थी। साउथ अफ्रीका के दौरे पर आने से पहले उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर काफी कुछ कहा था।