Published : Dec 20, 2021, 06:54 PM ISTUpdated : Dec 20, 2021, 07:11 PM IST
वर्ल्ड क्रिकेट में फैब फोर विराट कोहली (Virat Kohli), जोए रूट (Joe Root), स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और केन विलियमसन (Kane Williamson) के प्रदर्शन पर दुनियाभर के क्रिकेट फैंस के अलावा खेल विशेषज्ञों की नजरें टिकी होती हैं।
फैब फोर में ही रन और रिकॉर्ड बनाने की होड़ सी लगी रहती है। पिछले दस साल के क्रिकेट रिकॉर्ड्स पर नजर डाली जाए तो सबसे ज्यादा इन्हीं चारों के नाम दर्ज हैं।
27
टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन के आधार पर ही किसी खिलाड़ी के काबिलियत की असल पहचान होती है। आज हम इन चारों के आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) के रिकॉर्ड की तुलना करने जा रहे हैं।
37
टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक सबसे बेहतर रिकॉर्ड इंग्लैंट टेस्ट टीम के कप्तान जोए रूट का है। वहीं सबसे खराब रिकॉर्ड भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली का है। हालांकि ये रिकॉर्ड विराट की काबिलियत से मेल नहीं खाता है।
47
जोए रूट (इंग्लैंड):
टेस्ट चैंपियनशिप में जोए रूट का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। रनों के लिहाज से वे फैब फोर में सबसे आगे हैं। वे कुल 47 पारियों में अब तक 2,375 रन बना चुके हैं। टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा शतक और अर्धशतक उन्होंने ने ही जमाए हैं।
57
स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया):
फैब फोर में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के उपकप्तान स्टीव स्मिथ हैं। इस दौरान उन्होंने 1,446 रन बनाए हैं। फैब फोर में सबसे ज्यादा औसत (62.86) उन्हीं का है।
67
विराट कोहली (भारत):
फैब फोर में टेस्ट चैंपियनशिप में रन बनाने के मामले में तो विराट कोहली तीसरे नंबर पर हैं लेकिन उनका औसत सबसे खराब है। 20 टेस्ट मैचों में उन्होंने 38.32 के साधारण औसत से अब तक बल्लेबाजी की है।
77
केन विलियमसन (न्यूजीलैंड):
फैब फोर में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन के रन सबसे कम हैं। हालांकि उन्होंने टेस्ट चैंपियनशिप में काफी कम मैच खेले हैं लेकिन इस दौरान उन्होंने 56.47 की औसत से बल्लेबाजी की है।