स्पोर्टस डेस्क। इंडिया टीम के तेज गेंदबाज एस श्रीसंत के लिए गुड न्यूज है। स्पॉट फिक्सिंग मामले में सात साल के बैन खत्म होने के बाद केरल क्रिकेट संघ ने तेज गेंदबाज एस श्रीसंत को राज्य के रणजी टीम में शामिल करने का मन बना लिया है। श्रीसंत का इसी साल सितंबर में 7 साल का बैन खत्म होगा। लेकिन, उससे पहले उन्हें अपनी फिटनेस साबित करनी होगी। इस बात की केरल रणजी टीम के नवनियुक्त कोच टीनू योहानन ने पुष्टि की है। बता दें कि श्रीसंत को इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने के दौरान मई 2013 में दिल्ली पुलिस ने स्पॉट फिक्सिंग मामले में गिरफ्तार किया था। उस दौरान श्रीसंत राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा थे और उनके साथ अजीत चंदीला और अंकित चव्हान की भी गिरफ्तारी हुई थी। इस घटना के बाद बीसीसीआई ने श्रीसंत पर आजीवन बैन लगा दिया था। लेकिन, दो साल की लंबी लड़ाई के बाद दिल्ली की एक विशेष अदालत ने उन्हें सभी मामलों से बरी कर दिया था।