थप्पड़ से डर नहीं लगता क्या? जब भज्जी पाजी संग श्रीसंत ने शेयर की फोटो, फैंस ने इस तरह याद दिलाया पुराना दर्द

स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल (IPL) 2008 का वह सजीन कौन भूल सकता है, जब दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने मैच के दौरान किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलने वाली श्रीसंत (S. Sreesanth) को थप्पड़ मार दिया था। आज भी उनके इस थप्पड़ की गूंज क्रिकेट जगत और फैंस के बीच में सुनाई देती है। हालांकि, दोनों खिलाड़ी उस घटना को भूल चुके हैं, लेकिन कभी ना कभी यह किस्सा उछाल दिया जाता है। हाल ही में श्रीसंत ने हरभजन सिंह के साथ अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसे देख फैंस ने उनके पुराने दर्द को एक बार फिर याद दिला दिया। आइए आपको भी दिखाते हैं भज्जी और श्रीसंत की ये तस्वीरें....

Asianet News Hindi | Published : Oct 20, 2021 6:50 AM IST

16
थप्पड़ से डर नहीं लगता क्या? जब भज्जी पाजी संग श्रीसंत ने शेयर की फोटो, फैंस ने इस तरह याद दिलाया पुराना दर्द

भारतीय टीम के खिलाड़ी रहे श्रीसंत ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर हरभजन सिंह के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें भज्जी पाजी और श्रीसंत भाईचारा दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। 
 

26

इन तस्वीरों को शेयर कर श्रीसंत ने लिखा कि 'लीजेंड हरभजन सिंह के साथ.. इस तरह के एक महान आयोजन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद आपको बहुत सारा प्यार और सम्मान..' हरभजन और श्रीसंत की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे है और अब तक 70 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं।

36

श्रीसंत और हरभजन सिंह को एक साथ देख फैंस को 2008 की वह घटना याद आ गई जब हरभजन सिंह ने श्रीसंत को थप्पड़ मारा था। इसे लेकर यूजर्स उन्हें ट्रोल करना भी शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा कि 'थप्पड़ से डर नहीं लगता क्या?' तो एक अन्य यूजर ने कहा कि 'थप्पड़ याद रखना भाई...'

46

बता दें कि आईपीएल 2008 में पहले सीजन में दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने मोहाली में अपने मैच के बाद किंग्स इलेवन पंजाब के एस श्रीसंत को थप्पड़ मार था, जिसके बाद इस सीरीज के बाकी 11 मैचों से उन्हें बैन कर दिया था। 

56

हालांकि बाद में उन्होंने श्रीसंत से माफी मांगी और कहा कि उसे ऐसा नहीं करना चाहिए। एक इंटव्यू के दौरान भज्जी ने कहा था कि 'अगर मुझे वापस जाना है और जीवन में कुछ सुधारना है, तो मैं उसे ठीक कर दूंगा जैसा कि मुझे नहीं करना चाहिए था। यह एक गलती है और मुझे इस पर खेद है।'

66

वहीं, श्रीसंत की बात की जाए, तो वह पिछले कुछ समय से आईपीएल में वापसी का इंतजार कर रहे हैं। इस साल उन्होंने अपना रजिस्ट्रेशन भी करवाया था, लेकिन उन्हें किसी टीम ने नहीं चुना। बता दें कि 2013 में उन्हें आईपीएल में मैच फिक्सिंग का दोषी पाया गया था जिसके बाद उन पर बैन लगा दिया गया था। उनकी सजा पूरी होने के बाद अब उन्होंने घरेलू क्रिकेट में वापसी की है।

ये भी पढे़ं- दुबई के इस आलीशान होटल में रुकी है भारतीय टीम, 1 दिन का किराये में चल जाता है लोगों का पूरा महीना

अपनी ही कजिन के प्यार में पागल हो गया था ये भारतीय खिलाड़ी, इस 1 वजह से मां ने की थी चप्पल से पिटाई

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos