करोड़ों की BMW के बाद भी पहली कार को मिस करते हैं सचिन, पहली कमाई से खरीदी गाड़ी को ऐसे किया याद

स्पोर्ट्स डेस्क। क्रिकेट इतिहास के महानतम बल्लेबाजों में गिने जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने मैदान के अंदर और मैदान के बाहर बहुत कुछ हासिल किया। लेकिन, अभी भी उन्हें एक खास चीज की तलाश है, जो मारूति-800 (कार) है। जिसे उन्होंने किसी को बेंच दिया था। हालांकि अब वापस चाहते हैं। बता दें कि इस समय सचिन तेंदुलकर के पास बीएमडब्ल्यू, फेरारी, निसान जीटी-आर जैसी दुनिया की बेहतरीन कारें मौजूद हैं। लेकिन, उनका लगाव अपनी पहली कार से हैं,क्योंकि वे उसे अपनी पहली कमाई से खरीदे थे।
 

Asianet News Hindi | Published : Aug 21, 2020 11:47 AM IST / Updated: Aug 21 2020, 05:48 PM IST
15
करोड़ों की BMW के बाद भी पहली कार को मिस करते हैं सचिन, पहली कमाई से खरीदी गाड़ी को ऐसे किया याद

सचिन तेंदुलकर ने भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी मुदित दानी के साथ शो इन द स्पोर्टलाइट में अपनी पहली कार के प्रति भावनात्वक लगाव का खुलासा किया है। 

25

सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि मेरी पहली कार मारुति-800 थी। बदकिस्मती से ये कार अब मेरे पास नहीं है। मुझे बहुत अच्छा लगेगा अगर यह फिर से मेरे पास आ जाए, जो लोग मुझे सुन रहे हैं वे इसे लेकर मुझसे संपर्क कर सकते हैं।

35

बताते चले कि सचिन तेंदुलकर की सबसे पसंदीदा कार उनकी पहली कार मारुति 800 मानी जाती है। इस कार को उन्होंने साल 1989 में उस समय खरीदा था जब वह इंडियन क्रिकेट टेस्ट टीम में भर्ती हुए थे।

45

सचिन तेंदुलकर ने कहा कि मेरे घर के पास बड़ा सा ओपन-ड्राइव-इन मूवी हॉल था, जहां लोग अपनी-अपनी कारें पार्क कर मूवी देखा करते थे। उस वक्त मैं अपने भाई के साथ हमारी बालकनी में घंटों खड़े होकर इन कारों को देखा करता था।
 

55

सचिन तेंदुलकर आज के समय में भले ही यह काफी कॉमन कार हो। लेकिन, उस समय सचिन के लिए इस कार को खरीदना खुद पर गर्व महसूस करने से कम नहीं था। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos