13 साल पहले आज ही के दिन वनडे में सचिन ने रचा था ये वर्ल्ड रिकॉर्ड, आज तक दुनिया का कोई बल्लेबाज नहीं कर पाया

स्पोर्ट डेस्क. Sachin Tendulkar Record 15000 ODI Runs on 29 june 2007: भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है। आज 29 जून को उनका एक रिकॉर्ड हम आपको याद दिलवा रहे हैं। 13 साल पहले आज ही के दिन मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट एक ऐसा कीर्तिमान अपने नाम किया, जो आज तक दुनिया का कोई भी बल्लेबाज नहीं कर पाया। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 29, 2020 9:53 AM IST / Updated: Jun 29 2020, 03:26 PM IST

18
13 साल पहले आज ही के दिन वनडे में सचिन ने रचा था ये वर्ल्ड रिकॉर्ड, आज तक दुनिया का कोई बल्लेबाज नहीं कर पाया

29 जून 2007 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में सचिन तेंदुलकर ने 93 रन बनाते ही वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में इतिहास रच दिया। 

28

सचिन तेंदुलकर वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 15,000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले और इकलौते बल्लेबाज बन गए। सचिन का यह वर्ल्ड रिकॉर्ड आज नहीं दुनिया का कोई भी बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया है। 

38

श्रीलंकाई बल्लेबाज कुमार संगकारा ने कुछ हिम्मत दिखाई थी, लेकिन वह 15,000 वनडे इंटरनेशनल रनों के जादुई आंकड़े तक नहीं पहुंच सके। कुमार संगकारा ने 14,234 वनडे इंटरनेशनल रनों के साथ क्रिकेट को अलविदा कहा था।

48

सचिन तेंदुलकर की बात करें तो वह वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। सचिन तेंदुलकर के नाम वनडे इंटनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक 18,426 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। 

58

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 29 जून 2007 को खेले गए मैच में सचिन तेंदुलकर अपने 42वें शतक से चूक गए थे, जब वह 93 रनों पर आउट हुए थे, लेकिन वह 15,000 वनडे इंटरनेशनल रनों के जादुई आंकड़े को छूने में कामयाब रहे।

68

सचिन तेंदुलकर की 93 रनों की पारी की बदौलत भारत ने यह वनडे मैच 6 विकेट से जीता था। सचिन तेंदुलकर वनडे इंटरनेशन में 10,000 पूरा करने वाले पहले बल्लेबाज थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2001 में खेले गए इंदौर वनडे मैच में सचिन ने यह उपलब्धि हासिल की थी।

78

बता दें कि सचिन को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है। उन्होंने अपने करियर के दौरान वनडे में 18,426 और टेस्ट में 15,921 रन बनाए हैं। कुल मिलाकर सचिन के नाम 34,347 इंटरनेशनल रन हैं। सभी प्रारूपों को मिलाकर सचिन के नाम 100 अंतरराष्ट्रीय शतक हैं।

 

सचिन तेंदुलकर के नाम वनडे क्रिकेट में पहला दोहरा शतक जड़ने का भी रिकॉर्ड है। 24 फरवरी 2010 को सचिन ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट का पहला दोहरा शतक जड़ा। उनसे पहले कई बल्लेबाज 200 रन के आंकड़े के करीब जरूर पहुंचे, लेकिन कोई भी बल्लेबाज इस जादुई आंकड़े को पार नहीं कर पाए।

88

सचिन तेंदुलकर के नाम टेस्‍ट में 51 शतक और वनडे में 49 शतक हैं. वह 100 इंटरनेशनल शतक जड़ने वाले दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं। सचिन के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा 76 बार मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड है। वह टेस्‍ट में 14 और वनडे में 62 बार मैन ऑफ द मैच रहे हैं।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos