बात की जाए ग्राउंड फ्लोर की, तो यहां ड्राइंग रूम, डाइनिंग रूम, मंदिर और एक बड़ा सा हॉल है, जहां सचिन को मिले इनाम, मेडल, ट्रॉफियां सजाई गई है। ग्राउंड फ्लोर पर बने मंदिर में सचिन हर साल भगवान गणेश की स्थापना करते हैं। इस फ्लोर पर एक हाइटेक किचन भी है।