100 करोड़ के इस आलीशान घर में रहते हैं 'क्रिकेट के भगवान', एक-एक चीज का खुद ध्यान रखती हैं उनकी वाइफ

स्पोर्ट्स डेस्क :  'क्रिकेट के भगवान' के रूप में मशहूर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) 24 अप्रैल को अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं। 24 साल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में सचिन ने कई मुकाम हासिल किए। पैसा, दौलत-शोहरत सब उनके कदम चूमती हैं। अपनी कमाई से उन्होंने कई घर खरीदें हैं। हालांकि, मुंबई के बांद्रा में बना घर उनके दिल के बहुत करीब है, क्योंकि उन्होंने खुद जमीन खरीदकर अपनी मर्जी के हिसाब से घर बनवाया था। सचिन और उनका परिवार 2011 में इस बंगले में शिफ्ट हुआ था। उनके जन्मदिन पर हम आपको दिखाते हैं। उनके इस आलीशान घर की इनसाइड फोटोज...

Asianet News Hindi | Published : Apr 23, 2021 9:04 AM IST / Updated: Apr 23 2021, 04:23 PM IST
110
100 करोड़ के इस आलीशान घर में रहते हैं 'क्रिकेट के भगवान', एक-एक चीज का खुद ध्यान रखती हैं उनकी वाइफ

16 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में एंट्री करने वाले सचिन आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। वैसे तो उनके नाम कई घर और पॉपर्टी हैं, लेकिन वह अपने परिवार से साथ बांद्रा स्थित 19 पेरी क्रास रोड़ पर रहते हैं।

210

ये घर सचिन ने 2007 में 39 करोड़ में एक पारसी परिवार से खरीदा था। 6000 स्क्वेयर फीट पर बनाए गए इस बंगले के रेनोवेशन पर सचिन ने करीब 40 करोड़ रुपये खर्च किए थे। आज इस बंगले की कीमत लगभग 100 करोड़ रुपये है।

310

इस घर को रेनोवेट होने में लगभग 4 साल का समय लगा था। सचिन की वाइफ अंजलि ने खुद इस घर की डिजाइनिंग की थी। घर में रखी हर एक चीज की खरीदी और उसका ध्यान अंजलि ही रखती हैं।

410

5 फ्लोर, दो बेसमेंट और एक छत के साथ, तेंदुलकर का घर किसी महल से कम नहीं है। बंगले की तीन मंजिल ऊपर दिखाई देती हैं, जबकि 2 अंडरग्राउंड हैं, जहां  45 से 50 कारों की पार्किंग के लिए जगह है।

510

बात की जाए ग्राउंड फ्लोर की, तो यहां ड्राइंग रूम, डाइनिंग रूम, मंदिर और एक बड़ा सा हॉल है, जहां सचिन को मिले इनाम, मेडल, ट्रॉफियां सजाई गई है। ग्राउंड फ्लोर पर बने मंदिर में सचिन हर साल भगवान गणेश की स्थापना करते हैं। इस फ्लोर पर एक हाइटेक किचन भी है।

610

फर्स्ट फ्लोर पर गेस्ट रूम बनाया गया है। जहां लक्जरी की सारी सुविधाएं है। ये किसी 7 स्टार होटल से कम नहीं है। यहां मेहमानों के लिए दो बड़े कमरे और बैठने की व्यवस्था है।

710

सचिन के दोनों बच्चों के लिए सेकंड फ्लोर रिजर्व करके रखा गया है। यहां अर्जुन और सारा के कमरों के साथ ही उनके यूज होने वाली सभी चीजें मौजूद हैं।

810

घर के तीसरे फ्लोर पर सचिन और अंजलि का रूम बनाया गया है। इसके साथ ही यहां एक मिनी थिएटर भी है, जहां वह अक्सर अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ मूवीज का मजा लेते हैं।

910

रूफ टॉप पर एक शानदार स्विमिंग पूल बनाया गया है। सचिन के इस घर में सारी सुख-सुविधाएं हैं। वह अक्सर अपने घर की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।

1010

इसके साथ ही उनके पास बांद्रा के कुर्ला कॉम्पलेक्स में एक फ्लैट भी है जिसकी कीमत लगभग 6-8 करोड़ रुपये है। वहीं, एक केरल में एक वाटर फेसिंग घर भी उनके पास है, जिसकी कीमत करीब 78 करोड़ रुपये है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos