स्पोर्ट्स डेस्क : भारत-पाकिस्तान के बीच जब भी क्रिकेट मैच होता है, तो फैंस उसपर अपनी पूरी नजर लगाए रखते हैं। वहीं, क्रिकेट फैंस के बीच ‘भगवान’ का दर्जा हासिल करने वाले दिग्गज सचिन तेंदुलकर (sachin tendulkar) ने आज ही के दिन 18 दिसंबर 1989 में उस वक्त की मजबूत टीम पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू किया था। पाकिस्तान के गुजरांवाला शहर में 'द जिन्ना स्टेडियम' में जब ये मैच शुरू हुआ, तो सभी की नजर 16 साल के उस यंग बॉय के ऊपर थी, जिन्होंने 1 महीने पहले ही टेस्ट मैच में पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू किया था। इस वनडे मैच में सचिन ने एक बार फिर वकार यूनिस को अपना विकेट लेने का मौका दिया था। आइए आज आपको बता हैं, ‘गॉड ऑफ क्रिकेट’ की इस पारी का इतिहास, जिसे आज भी सचिन याद करते होंगे।