बता दें कि सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह के बीच गहरी दोस्ती है। दोनों के बीच में एक ऐसा रिश्ता है जो दोस्ती की मिसाल कायम करता है। 2011 में वर्ल्ड कप के दौरान जब खराब फॉर्म के बाद भी युवराज सिंह को भारतीय टीम में शामिल किया तो चयनकर्ताओं का काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा, लेकिन उसी खराब फॉर्म वाले युवी ने ऐसा जलवा बिखेरा कि वे वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के बेस्ट प्लेयर बने। फाइनल जीतते ही सचिन पहले खिलाड़ी थे, जिन्होंने सबसे पहले युवराज को गले लगाया, वह भी खुशी के आंसुओं के साथ। इस मैच में भारत ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराया था।