Published : Apr 24, 2020, 07:47 AM ISTUpdated : Apr 24, 2020, 11:51 AM IST
नई दिल्ली. क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर 47 साल के हो चुके हैं। सचिन हर साल अपना जन्मदिन बहुत धूमधाम से मनाते हैं, पर इस साल उन्होंने अपना जन्मदिन ना मनाने का फैसला किया है। उन्होंने कोरोना के खिलाफ जंग में शामिल लोगों के सम्मान में यह फैसला लिया है। 24 साल तक भारतीय क्रिकेट की सेवा करने वाले सचिन के बारे में वैसे तो सभी बहुत कुछ जानते हैं, पर उनके जीवन से जुड़े कुछ पल ऐसे भी हैं जिनके बारे में कम लोगों को पता है। उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको ऐसे ही 10 लम्हों के बारे में बता रहे हैं, जिनके बारे में काफी कम लोगों को पता है।
सचिन तेंदुलकर पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जो यॉर्कशायर के नहीं है, पर यॉर्कशायर क्रिकेट क्लब के लिए खेले हैं। यह फोटो उसी समय का है, जब उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की थी ।
210
यह फोटो भी यॉर्कशायर और नॉटिंघमशायर के बीच मैच का है। साल 1992 में लीड्स के मैदान पर यह मैच खेला गया था।
310
यॉर्कशायर के साथ सचिन का पहला ऐसा कॉन्ट्रैक्ट था, जो उन्होंने किसी विदेशी टीम के साथ किया था। यह फोटो 16 जुलाई 1992 की है, जो उन्होंने यॉर्कशायर के साथ करार करने के बाद खिंचवाई थी।
410
अपने पहले विदेशी क्लब यॉर्कशायर के साथ करार करने के बाद इंटरव्यू देते हुए सचिन। यह फोटो 19 जुलाई 1992 की है।
510
सचिन तेंदुलकर दुनिया के सबसे मशहूर खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने बहुत ही कम उम्र में क्रिकेट जगत में काफी बड़ा नाम बना लिया था। इसी वजह से उन्हें क्रिकेट का भगवान कहा जाता है।
610
सचिन का जन्म एक पढ़े लिखे परिवार में हुआ था। उनके पिता एक लेखक और कवि थे। उनके भाई भी कला के क्षेत्र में अच्छा काम कर रहे हैं।
710
सचिन का नाम एक जाने माने म्यूजिक डायरेक्टर सचिन देव बर्मन के नाम पर रखा गया था। उनके परिवार के लोगों को उम्मीद थी कि सचिन बड़े होकर संगीत के क्षेत्र में अपना करियर बनाएंगे। इस फोटो में वो अपने माता-पिता के साथ नजर आ रहे हैं।
810
सचिन तेंदुलकर को उनके भाई अजीत तेंदुलकर ने सजा के तौर पर उन्हें क्रिकेट प्रैक्टिस के लिए भेजा था। यहां पर भी वो पैड पहनकर तुरंत खेलने के लिए तैयार हो गए थे और अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे थे।
910
साल 1987 में सचिन ने 14 साल की उम्र में बाल ब्वॉय के रूप में काम किया था। यह फोटो इंडिया और जिम्बाब्वे के बीच वर्ल्डकप मैच की है।
1010
अपना पहला इंटरनेशनल शतक लगाने के बाद मैदान से वापस लौटते सचिन। उन्होंने यह पारी ओल्ड ट्रेफर्ड के मैदान पर साल 1990 में खेली थी।