इस पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज ने की विराट कोहली की तारीफ, कहा- वो अकेले 11 के बराबर

स्पोर्ट्स डेस्क. पाकिस्तान के महान स्पिनर सकलैन मुश्ताक ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की तारीफ की है। इंस्टाग्राम के लाइव चैट में सकलैन ने विराट कोहली को ही पूरी भारतीय टीम के बराबर बताया है। दरअसल इंग्लैंड के स्पिनर मोईन अली और आदिल रशीद से सकलैन मुश्ताक ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को अकेले पूरी भारतीय टीम की तरह समझने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि विराट अकेले 11 के बराबर हैं।
 

Asianet News Hindi | Published : Jun 13, 2020 6:39 AM IST
15
इस पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज ने की विराट कोहली की तारीफ, कहा- वो अकेले 11 के बराबर

सकलैन मुश्ताक पिछले साल विश्व कप तक इंग्लैण्ड टीम के स्पिन सलाहकार थे। सकलैन ने इस दौरान इंग्लैण्ड के स्पिनर मोईन अली और आदिल रशीद से विराट को अकेले 11 खिलाड़ियों के बारबर समझने की सलाह दी थी।

25

सकलैन ने कहा  "ये एक नहीं, ग्यारह हैं। मैं उनसे यही कहता था कि विराट का विकेट पूरी भारतीय टीम को आउट करने जैसा है। वह अपने आप में एक एकादश हैं।’

35

उन्होंने कहा ,‘लेकिन मैं उनसे यह भी कहता था कि दबाव आप पर नहीं, उन पर है। पूरी दुनिया उन्हें (विराट को) देख रही है। वह दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं।, 

45

सकलैन ने इंग्लैण्ड के दोनों स्पिनरों को समझाते हुए कहा था कि ''सही रणनीति, कल्पनाशक्ति और जुनून के साथ गेंदबाजी से आप भी कमतर नहीं हैं।’
 

55

उन्होंने कहा,‘नंबर एक बल्लेबाज होने के कारण उसका अहंकार होगा। यदि किसी गेंद पर रन नहीं बनता है तो उसके अहम को ठेस पहुंचेगी। ऐसे में उसे फंसाकर आउट किया जा सकता है। यह सब दिमागी खेल है।’
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos