स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सबसे कम उम्र की बल्लेबाज शेफाली वर्मा (Shafali Verma) 28 जनवरी को अपना 17वां जन्मदिन मना रही हैं। हरियाणा के रोहतक जिले से आने वाली इस खिलाड़ी को एक समय किसी क्रिकेट एकेडमी में एडमिशन नहीं मिल रहा था। जिसके बाद उनके पिता ने बेटी के बाल कटवा कर बॉयज जैसा बनाया और फिर एकेडमी में एडमिशन करवा दिया। छोटे से गांव से निकली ये यंग खिलाड़ी 2 साल में ही वह 19 टी20 मैच खेल चुकी है। यहां तक की क्रिकेट के भगवान कहें जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के 2 रिकॉर्ड भी तोड़ चुकी है, तो चलिए आज हम आपको बताते हैं, शैफाली के बारे में..