बेटी को लेकर उड़ी अफवाह से चढ़ा अफरीदी का पारा, क्रिकेटर नहीं, एक बाप की तरह लोगों पर बिगड़ निकाली भड़ास

स्पोर्ट्स डेस्क : इन दिनों सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) की बेटी को लेकर तमाम तरह की अफवाह उड़ाई जा रही है, कि वह बीमार हैं। दरअसल, कुछ दिन पहले ही अफरीदी लंका प्रीमियर लीग (LPL) के बीच से निजी कारणों के चलते पाकिस्तान वापस आ गए थे। इसके बाद सोशल मीडिया पर लगातार खबरें आ रही थीं कि अफरीदी की बेटी बीमार है और अस्पताल में एडमिट है। हालांकि अफरीदी ने इन खबरों को खारिज किया और अब तो उनका गुस्सा इस कदर हावी हो गया है कि वह सोशल मीडिया यूजर्स पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Dec 14, 2020 11:31 AM
17
बेटी को लेकर उड़ी अफवाह से चढ़ा अफरीदी का पारा, क्रिकेटर नहीं, एक बाप की तरह लोगों पर बिगड़ निकाली भड़ास

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहीद अफरीदी अपने परिवार को लेकर बहुत सीरियस रहते हैं और जब बात बेटियों की हो, तो कोई भी पिता उनके बारे में गलत बात बर्दाश्त नहीं कर सकता है।

27

कुछ ऐसा ही हुआ शाहीद अफरीदी के साथ। हाल ही में सोशल मीडिया पर उनकी एक फोटो जमकर वायरल हुई थी। तस्वीर में अस्पताल के बेड पर एक लड़की ऑक्सीजन मास्क लगाए लेटी नजर आ रही थी और पास खड़े अफरीदी उसे देख रहे थे।

37

तस्वीर को शेयर कर दावा किया जा रहा था कि वह लड़की शाहिद की बेटी है, जो किसी बीमारी से जूझ रही है। इसी कारण अफरीदी लंका प्रीमियर लीग के बीच से पाकिस्तान लौट आए थे।

47

हालांकि अपनी बेटी के लिए उड़ाई जा रही गलत अफवाह के बाद शाहिद अफरीदी ने पुष्टि की है की उनकी बेटी बीमार नहीं है। उन्होंने इस बात पर नाराजगी जताते हुए कहा है कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वालों को अधिक जिम्मेदार होने की आवश्यकता है। इतना ही अफरीदी ने यूजर्स को सख्त हिदायत भी दी है कि लोग ऐसी झूठी खबरें न फैलाएं। इसे लेकर वह काफी गुस्से में भी है।

57

बता दें कि शाहिद अफरीदी 2 दिसंबर को ही लंका प्रीमियर लीग छोड़कर वापस पाकिस्तान लौट गए थे। टूर्नामेंट बीच में छोड़ने को लेकर उन्होंने कहा था कि वो किसी पर्सनल इमरजेंसी की वजह से पाकिस्तान वापस जा रहे हैं।

67

बेटी को लेकर अफवाह फैलने के बाद भी अफरीदी कुछ दिनों तक चुप रहे। उन्होंने पिछले हफ्ते इंस्टाग्राम पर अपनी एक बेटी के साथ फोटो शेयर किया था और साथ ही उन्होंने उसे जन्मदिन की शुभकानाएं दी थी। अफरीदी ने लिखा था, 'हैप्पी बर्थ डे मेरी प्यारी बेटी। अल्लाह का शुक्रिया'।

77

इससे पहले भी शाहिद अफरीदी को लेकर फैंस ने जमकर निशाना साधा था, जब इसी साल उनके घर 5वीं बेटी का जन्म हुआ था। लोगों ने इस पर जमकर मीम्स बनाए थे। इस बात से अफरीदी काफी नाराज भी हुए थे।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos