मैं तेरे प्यार में पागल: 2 बच्चों की मां पर फिदा हो गए थे शिखर; लेकिन 8 साल बाद उतर गया इश्क का 'भूत'...

स्पोर्ट्स डेस्क : कहते है ना शादी 7 जन्मों का साथ होता है, लेकिन कई बार यह साथ 7 जन्म तो क्या कुछ साल भी नहीं चल पाता है। कुछ ऐसा ही हुआ भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के साथ, जिन्होंने अपने से 10 साल बड़ी आयशा मुखर्जी (Ayesha Mukherjee) से शादी की। दोनों का एक बेटा भी हुआ, लेकिन शादी के 8 साल बाद दोनों अलग हो गए। जी हां, सोशल मीडिया पर उनकी पत्नी आयशा मुखर्जी की पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें उन्होंने दूसरी बार तलाक से जुड़ी बातें लिखी हैं। आइए आपको बताते हैं, इस पोस्ट में ऐसा क्या लिखा है और  8 साल बाद आखिर ऐसा क्या हुआ, कि दोनों को एक दूसरे से अलग होना पड़ा...

Asianet News Hindi | Published : Sep 8, 2021 2:36 AM IST / Updated: Sep 08 2021, 08:20 AM IST
17
मैं तेरे प्यार में पागल: 2 बच्चों की मां पर फिदा हो गए थे शिखर; लेकिन 8 साल बाद उतर गया इश्क का 'भूत'...

शिखर धवन की पत्नी ने मंगलवार को 'आयशा मुखर्जी' नाम के अपने नए इंस्टाग्राम पेज पर एक पोस्ट शेयर की और लिखा कि 'मैंने सोचा था कि तलाक गंदा शब्द है लेकिन फिर मेरा दो बार तलाक हो गया। मजेदार बात है कि शब्दों के कितने ताकतवर मतलब और संबंध हो सकते हैं। मैंने तलाकशुदा के रूप में खुद से यह महसूस किया।'

27

इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस लंबी-चौड़ी पोस्ट में आयशा ने अपनी पहले तलाक और दूसरे तलाक के एक्सपीरियंस के बारे में लिखा और इसका मतलब भी बताया। उन्होंने कहा कि'पहली बार जब मेरा तलाक हुआ तब मैं काफी ज्यादा डरी हुई थी। मुझे लगा जैसे मैं नाकाम हो गई हूं और मैं उस समय काफी गलत कर रही थी। मुझे लगा जैसे मैंने सबको नीचा दिखाया है और स्वार्थी जैसा भी लगा। मुझे लगा कि मैं अपने माता-पिता को निराश कर रही हूं। मुझे लगा कि मैं अपने बच्चों को नीचा दिखा रही हूं और कुछ हद तक मुझे लगा कि मैंने भगवान का भी अपमान किया। एक बार तलाक लेने के बाद दूसरी बार लगा कि मेरा काफी कुछ दांव पर था। मुझे काफी कुछ साबित करना था। इसलिए जब मेरी दूसरी शादी टूटी तो यह काफी बुरा था। पहली बार मैं जिन भावनाओं से गुजरी थीं वह फिर से लौट आईं। सौ गुना डर, नाकामी और निराशा। इसका क्या मतलब है?'

37

इस बीच, धवन ने अभी तक इस खबर की पुष्टि नहीं की है। फिलहाल वह अपनी आईपीएल फ्रेंजाइजी दिल्ली कैपिटल्स के साथ यूएई में आईपीएल सीजन 14 के बचे हुए मैच खेलने के लिए मौजदू है। आखिरी बार उन्हें जुलाई में श्रीलंका दौरे के दौरान युवा भारतीय टीम का नेतृत्व करते हुए देखा गया था। 

47

बता दें कि शिखर धवन ने 30 अक्टूबर 2012 में मेलबर्न की बॉक्सर आयशा मुखर्जी से शादी की और उनकी पिछली शादी से दो बेटियों को गोद भी लिया। दोनों का एक बेटा जोरावर है।

57

पिछले साल भी दोनों के रिश्ते में दरार आने की खबरें आई थीं। दोनों ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया था। साथ ही आयशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शिखर की तस्वीरों को भी हटा दिया था।

67

धवन की पत्नी आयशा मुखर्जी का जन्म भारत में हुआ। लेकिन वह बाद में ऑस्ट्रेलिया चली गईं। वह ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में रहती थी और पेशे से वह एक बॉक्सर हैं।

77

फिलहाल शिखर धवन की नजर भारत की टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने पर है, जिसकी घोषणा बुधवार को की जानी है। रोहित शर्मा के साथ धवन और केएल राहुल के बीच ओपनिंग स्लॉट के लिए लड़ाई हो सकती है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos