इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस लंबी-चौड़ी पोस्ट में आयशा ने अपनी पहले तलाक और दूसरे तलाक के एक्सपीरियंस के बारे में लिखा और इसका मतलब भी बताया। उन्होंने कहा कि'पहली बार जब मेरा तलाक हुआ तब मैं काफी ज्यादा डरी हुई थी। मुझे लगा जैसे मैं नाकाम हो गई हूं और मैं उस समय काफी गलत कर रही थी। मुझे लगा जैसे मैंने सबको नीचा दिखाया है और स्वार्थी जैसा भी लगा। मुझे लगा कि मैं अपने माता-पिता को निराश कर रही हूं। मुझे लगा कि मैं अपने बच्चों को नीचा दिखा रही हूं और कुछ हद तक मुझे लगा कि मैंने भगवान का भी अपमान किया। एक बार तलाक लेने के बाद दूसरी बार लगा कि मेरा काफी कुछ दांव पर था। मुझे काफी कुछ साबित करना था। इसलिए जब मेरी दूसरी शादी टूटी तो यह काफी बुरा था। पहली बार मैं जिन भावनाओं से गुजरी थीं वह फिर से लौट आईं। सौ गुना डर, नाकामी और निराशा। इसका क्या मतलब है?'