वहीं, एक यूजर ने लिखा- आइए कप्तानी के बारे में बात करते हैं इस टेस्ट में मिली तमाम आलोचनाओं के बाद उन्होंने शानदार नेतृत्व किया.. बदलाव अच्छे थे, योजना शानदार थी, फील्ड प्लेसमेंट सटीक थे। नई गेंद को लेट करने से भी काम हुआ। आपने उनकी (विराट कोहली) बहुत आलोचना की है लेकिन वह आदमी अब प्रशंसा का पात्र है।