राम बहादुर यूपी में बलिया के रहने वाले हैं, जो लखनऊ में कम्प्यूटर ऑपरेटर का काम करते हैं। 2013 में एक कटिंग सैलून पर गए थे। सैलून वाले ने कटिंग करने के बाद बोला था कि भइया, आप तो बिल्कुल क्रिकेटर शिखर धवन की तरह लगते हो। उसने बोला था और मैंने मूछों को देखा तो मुझे भी लगा कि हां ये सही कह रहा है। इसके बाद उसने शिखर धवन की तस्वीर दिखाई तो वे हैरान रह गए।