शिखर धवन का हमशक्ल है यूपी का ये शख्स, हेयरस्टाइल और लुक ही नहीं, बेटे का नाम भी रखा है सेम

स्पोर्ट्स डेस्क । भारतीय क्रिकेटरों में सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और विराट कोहली को भी अपनी कार्बन कॉपी यानी हमशक्ल मिल चुका है। इस लिस्ट में अब सलामी बल्लेबाज शिखर धवन भी शामिल हो गए हैं, जिन्हें उनकी तरह ही हेयर स्टाइल और मूछें रखने वाला शख्स मिला है। ये राम बहादुर हैं जो शिखर धवन की तरह दिखते हैं। बड़ी बात यह कि  वो शिखर के काफी करीबी बन चुके हैं, जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 24, 2020 10:44 AM IST / Updated: Aug 24 2020, 04:35 PM IST
16
शिखर धवन का हमशक्ल है यूपी का ये शख्स, हेयरस्टाइल और लुक ही नहीं, बेटे का नाम भी रखा है सेम


राम बहादुर यूपी में बलिया के रहने वाले हैं, जो लखनऊ में कम्प्यूटर ऑपरेटर का काम करते हैं। 2013 में एक कटिंग सैलून पर गए थे। सैलून वाले ने कटिंग करने के बाद बोला था कि भइया, आप तो बिल्कुल क्रिकेटर शिखर धवन की तरह लगते हो। उसने बोला था और मैंने मूछों को देखा तो मुझे भी लगा कि हां ये सही कह रहा है। इसके बाद उसने शिखर धवन की तस्वीर दिखाई तो वे हैरान रह गए। 

26


राम बहादुर ने कहा कि मैंने शिखर सर का एक पोस्टर खरीदा था, जिसे अपनी दीवार पर लगाया था। मैं शीशे में बार-बार देख रहा था। खुश था कि मैं किसी क्रिकेटर की तरह दिखता हूं। इस तरह मेरा पागलपन शिखर धवन के लिए शुरू हो गया। इसके बाद से उसी सैलून पर जाता हूं। शिखर धवन की तरह मूंछ रखता हूं, क्योंकि वो मेरे भगवान हैं। उनके कपड़े उनकी मूंछें और उनके बाल की स्टाइल कॉपी करता हूं।

36


राम बहादुर की मुलाकात अपने भगवान शिखर धवन से दो साल बाद साल 2015 में हुई। उन्होंने कहा  9 मई को रायपुर में गर्मी और उमस थी। मैं हैदराबाद और दिल्ली का मैच देखने गया था। मैं टीम बस का इंतजार कर रहा था। जब टीम बस आई तो मैं उन्हें देखकर काफी खुश था। उन्होंने मुझे देखा और मुझे गले से लगा लिया। ये मरी पहली मुलाकात थी, जो यादगार रही।

46


राम बहादुर ने कहा कि हमने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे से बात करना शुरू कर दिया था। अच्छी बात ये है कि वे मेरी हर बात का जवाब देते हैं। अगली मुलाकात दोनों की भारत बनाम न्यूजीलैंड नवबंर 2017 में हुई। मैच प्रैक्टिस के दौरान मैंने चिल्लाया तो उन्होंने देखा और मुस्कुराते हुए मुझसे पूछा कि तुम्हारे पास मैच टिकट है तो मैंने ना में उत्तर दिया।
 

56


राम बहादुर ने बताया कि शिखर सर ने उन्हें हॉटल बुलाया था और पास दिए थे। मैं उनको करीब देखकर अपने आंसू नहीं रोक सका था। उन्होंने मुझे अपने परिवार से भी मिलाया था। इसके बाद से जब भी इंडिया का मैच होता है तो मुझे टिकट मिल जाते हैं।

66


राम बहादुर क्रिकेट के मैदान पर ही नहीं, बल्कि निजी जीवन में भी उनको आदर्श मानते हैं। 2018 में जब राम बहादुर को बेटा हुआ था तो उन्होंने उसका नाम जोरावर रखा था, जो कि शिखर के बेटे का नाम है। इससे पहले उन्होने बेटी का नाम भी शिखर की बेटी की तरह आलिया रखा था।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos