जल्द BJP ज्वाइन कर सकते हैं सौरव गांगुली, ममता बनर्जी के ऑफिस से लीक हुई ये बड़ी बात

स्पोर्ट्स डेस्क : बीसीसीआई अध्यक्ष और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के एक बार फिर BJP में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं। इस बार ये खबर और कहीं से नहीं बल्कि ममता बनर्जी के ऑफिस से लीक हुई है। दरअसल, ममता सरकार ने बंगाल के न्यूटाउन में 12वीं तक के आईसीएससी स्कूल निर्माण के सौरव गांगुली को एक जमीन दी थी, जिसे सौरव गांगुली ने वापस कर दिया है। गांगुली के इस कदम से एक बार फिर उनके बीजेपी में जाने की अफवाहों को हवा मिली है। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 24, 2020 8:21 AM IST

17
जल्द BJP ज्वाइन कर सकते हैं सौरव गांगुली, ममता बनर्जी के ऑफिस से लीक हुई ये बड़ी बात

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के भारतीय जनता पार्टी में जाने की संभावना काफी दिन से जताई जा रही है। हालांकि गांगुली इससे इनकार करते आ रहे हैं।

27

बता दें कि पश्चिम बंगाल में अगले साल ही विधानसभा चुनाव होना है और भाजपा को बंगाल में एक दमदार चेहरा चाहिए। 
 

37

पिछले कुछ सालों में बंगाल में बीजेपी मजबूत तो हुई है लेकिन उसके पास मुख्यमंत्री पद के लिए कोई कद्दावर चेहरा नहीं है। इसलिए भाजपा लंबे समय से गांगुली को बीजेपी में लाने की कोशिशें कर रही है।

47

हर बार सौरव गांगुली राजनीति में इंट्री से इनकार तो कर देते हैं लेकिन हाल ही में गांगुली एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी की ओर से जमीन वापस करने का पत्र राज्य सरकार को भेज दिया गया है। इस संस्था के अध्यक्ष सौरव गांगुली हैं। इसके बाद से उनके बीजेपी ज्वाइन करने की अटकलों ने फिर जोर पकड़ लिया है।

57

आपको बता दें कि अमित शाह ने अपने बेटे जय शाह को बीसीसीआई का सचिव और गांगुली को अध्यक्ष बनाने में गृहमंत्री अमित शाह ने अहम भूमिका निभाई थी। बीसीसीआई अध्यक्ष बनने के बाद सौरव गांगुली के अमित शाह से काफी अच्छे संबंध बन गए है।

67

जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और सौरव गांगुली के बीच भी बहुत अच्छे संबंध हैं और गांगुली को क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल का अध्यक्ष बनाने में ममता बनर्जी की भूमिका अहम रही थी।

77

हालांकि ये तो वक्त बताएगा कि सौरव गांगुली राजनीति में कदम रखते हैं और बीजेपी का दामन थामते हैं या फिर बीसीसीआई अध्यक्ष बनकर रहते है।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos