शोएब अख्तर ने बिग बी के जल्द कोरोना से ठीक होने के लिए मांगी दुआ, सोशल मीडिया पर जमकर हुए ट्रोल

स्पोर्ट्स डेस्क. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन का हाल पूछने पर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया। अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन के कोविड-19 पॉजिटिव आने पर शोएब अख्तर ने उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ मांगी थी। सोशल मीडिया यूजर्स ने इसके बाद शोएब को खूब ट्रोल किया,हांलाकि शोएब ने बेहद संतुलित भाषा में कुछ के कमेंट्स का जवाब भी दिया।
 

Asianet News Hindi | Published : Jul 15, 2020 1:40 PM IST
16
शोएब अख्तर ने बिग बी के जल्द कोरोना से ठीक होने के लिए मांगी दुआ, सोशल मीडिया पर जमकर हुए ट्रोल

शोएब अख्तर ने ट्विटर पर कहा था कि सीमा के पार भी उनके फैंस जल्द से जल्द उनके ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था, 'जल्दी ठीक हो जाओ अमित जी. बॉर्डर पार भी आपके फैंस आपके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।'

26

अमिताभ बच्चन का हाल पूछने के बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किए गए। शोएब अख्तर को जवाब देते हुए एक यूजर ने लिखा, 'बॉर्डर के पार आतंकवादी रहते हैं। नहीं चाहिए कोई भी जल्द से जल्द ठीक होने वाली दुआ।'

36

इस पर शोएब अख्तर ने कहा, 'सुनने वाली ऊपर वाले की जात है. क्या पता किसकी सुन ले भाई, आपके लेबल करने से कोई लेबल नहीं हो जाता। खुदा आपको सलामत रखे। 
 

46

शोएब अख्तर के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी ने भी बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन के जल्द स्वस्थ होने की दुआ मांगी थी।
 

56

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी ने ट्वीट करते हुए कहा, 'अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के लिए मेरी प्रार्थना. उम्मीद है आप जल्द ठीक होकर आएंगे।'

66

महानायक अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से मुंबई के नानावटी अस्पताल में एडमिट हैं। उनके साथ अभिषेक बच्चन भी भर्ती हैं। दोनों की सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है। अमिताभ की सलामती के लिए फैंस लगातार दुआ कर रहे हैं।अस्पताल से भी अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos