10 साल में एक बार भी नहीं कर पाए आउट
शोएब ने कहा, "मैं ईमानदारी से कहूं तो वह इंजमाम-उल-हक हैं। ब्रेट ली से अलग मेरा एक्शन काफी जटिल है। मगर मैं उन्हें (इंजमाम को) कभी बोल्ड नहीं कर पाया। 10 साल मैंने नेट्स पर उनको गेंद डाली मगर कभी आउट नहीं कर पाया। मुझे लगता है कि दूसरे बल्लेबाजों से पहले वह (इंजमाम) मेरी गेंद को ही पढ़ लेते थे।''