स्पोर्ट्स डेस्क। पाकिस्तान की टीम से टेस्ट और वनडे मैच खलेनवाले शोएब अख्तर दुनिया के ऐसे तूफानी शुमार रहे जिनके आगे अच्छे-अच्छे बैट्समैन परेशान रहते थे। करियर में शोएब ने दुनियाभर के चोटी के बल्लेबाजों को कई बार अपना शिकार भी बनाया। लेकिन एक बल्लेबाज ऐसा भी है जिसे अख्तर 10 साल में एक बार भी आउट नहीं कर पाए। 161.3 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से सबसे तेज गेंद डाल चुके 'रावलपिंडी एक्सप्रेस' को आज भी इस बात का अफसोस है।