सर्जरी से उभरा ये खिलाड़ी तो अपने डॉगी के साथ इस तरह मस्ती करता आया नजर, फैंस कर रहे वापसी का इंतजार

स्पोर्ट्स डेस्क : एक तरफ भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की तैयारी कर रही है, तो दूसरी ओर टीम के धुआंधार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) अपनी सर्जरी से उभर रहे हैं। दरअसल, मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की वनडे सीरीज के दौरान उनके कंधे पर चोट लगने के कारण उनकी सर्जरी की गई थी। सर्जरी के बाद से वह अपने घर पर समय बिता रहे हैं। इससे उन्हें न केवल अपने परिवार के साथ, बल्कि अपने पालतू लैब्राडोर डॉगी के साथ भी कुछ क्वालिटी टाइम बिताने का मौका मिला है। गुरुवार को उन्होंने अपने डॉग के साथ अपनी कुछ फोटो शेयर की है, जो तेजी से वायरल हो रही है। आइए आपको भी दिखाते हैं, श्रेयस अय्यर की ये फोटोज...

Asianet News Hindi | Published : May 21, 2021 12:37 PM
17
सर्जरी से उभरा ये खिलाड़ी तो अपने डॉगी के साथ इस तरह मस्ती करता आया नजर, फैंस कर रहे वापसी का इंतजार

डॉगी को किस करते फोटो शेयर की 
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान और भारतीय टीम के खिलाड़ी श्रेयस अय्यर एक पेट्स लवर हैं। जब भी उन्हें मौका मिलता है, वह अपने डॉगी के साथ टाइम स्पेंड करते हैं। हाल ही में उन्होंने अपने पालतू लैब्राडोर को किस करती अपनी फोटो शेयर की है और लिखा- मेरा पोम पोम।

27

पहले से काफी फिट नजर आएं अय्यर
इन तस्वीरों में श्रेयस काफी खुश और फिट नजर आ रहे हैं। उनको देखकर लग रहा है, कि उनकी रिकवरी अच्छी तरह से हो रही है और जल्द ही ये तूफान मैदान पर नजर आने वाला हैं। इससे पहले वह अपना वर्क आउट करते वीडियो भी शेयर कर चुके हैं।

37

जुलाई में कर सकते हैं कमबैक
श्रीलंका के खिलाफ जुलाई में होने वाले व्हाइट बॉल क्रिकेट में श्रेयस अय्यर भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं। हालांकि, चोट के चलते उन्हें WTC के फाइनल में जगह नहीं मिली है। लेकिन कहा जा रहा हैं, कि जुलाई तक वह पूरी तरह ठीक हो जाएंगे और श्रीलंका के खिलाफ उन्हें भारतीय टीम की कप्तानी का मौका भी मिल सकता है। 

47

13-27 जुलाई तक होंगे मैच
भारत और श्रीलंका के बीच 13-27 जुलाई तक कुल 6 मैच खेले जाएंगे। जिसमें तीन वनडे और 3 टी20 मैच शामिल हैं। हाल ही में भारतीय टीम के खिलाड़ियों को ट्रेनिंग की जिम्मेदारी दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ को दी गई है। 

57

इस तरह हुए थे चोटिल
अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ पुणे में पहले वनडे के बाद से ही मैदान से बाहर हैं। 23 मार्च को खेले गए पहले वनडे मैच में इंग्लैंड की पारी के आठवें ओवर में जब तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की गेंद पर जॉनी बेयरस्टो के शॉट को रोकने के लिए श्रेयस अय्यर ने डाइव किया, तो वह बाएं कंधे के बल जा गिरे और दर्द से तड़पने लगे थे। जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया और उन्हें गंभीर चोट लगी थी, इसके बाद उन्हें सर्जरी करवाने की सलाह दी गई।

67

8 अप्रैल को हुई थी अय्यर की सर्जरी
आईपीएल से शुरू होने से 1 दिन पहले 8 अप्रैल को उन्होंने अपनी सर्जरी करवाई। जिसकी तस्वीर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर लिखा था कि 'सर्जरी सफलता के साथ हुई, मैं कुछ समय में वापस आ जाऊंगा, आपकी दुआओं के लिए धन्यवाद।' बता दें कि, उन्होंने मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में कंधे की सर्जरी करवाई थी। ये सर्जरी आर्थोपेडिक सर्जन दिनशॉ पारदीवाला ने की थी। 

77

IPL के बाकी मैच खेल सकते हैं अय्यर
कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते आईपीएल 2021 को 4 मई को स्थगित कर दिया गया था। इसके बाद कहा जा रहा है, कि बाकि मैच सिंतबर में होंगे। ऐसे में दिल्ली की कप्तानी एक बार फिर श्रेयस अय्यर को सौंपी जा सकती है। इस सीजन उनकी जगह ऋषभ पंत ने टीम की बेहतरीन कप्तानी की थी और टीम को प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचाया था।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos