वीडियो के दूसरे भाग में अय्यर रिमोर्ट को कैच करते हुए दिख रहे हैं, दरअसल, वे बेड पर बैठ कर टीवी देख रहे थे और उन्हें चैनल चेंज करना था। पर रिमोर्ट बहन ने रख रखा था। फिर क्या बहन ने रिमोर्ट फेंक कर दे दी। शुक्र है वो तो अय्यर थे जिन्होंने कैच कर लिया।