भारत और इंग्लैंड के बीच पिछले महीने 23 मार्च को खेले गए पहले वनडे मैच में इंग्लैंड की पारी के आठवें ओवर में जब तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की गेंद पर जॉनी बेयरस्टो के शॉट को रोकने के लिए श्रेयस अय्यर ने डाइव किया, तो वह बाएं कंधे के बल जा गिरे और दर्द से तड़पने लगे थे। जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया और उन्हें गंभीर चोट लगी थी, इसके बाद उन्हें सर्जरी करवाने की सलाह दी गई।