सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा को लेकर गूगल आज भी दिखाता है यह ब्लंडर, सर्च में 3 शब्द डालकर देखिए...

Published : Sep 08, 2021, 12:49 PM ISTUpdated : Sep 08, 2021, 04:42 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम में कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो अपने खेल के साथ-साथ अपने लेडीलव को लेकर चर्चा में रहते हैं। उन्हीं में से एक है युवा खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill), का 8 सितंबर को 22 वां जन्मदिन है। मीडिया की सुर्खियों में कुछ दिन पहले तक शुभमन का नाम क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की बेटी सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) के साथ जोड़कर देखा जाता था। हालांकि इसकी कोई पुष्टि नहीं है, ना ही हम ऐसी किसी बात पर कोई दावा करते हैं लेकिन गूगल की मानें तो दोनों के रिश्ते में बहुत कुछ है। रिश्तों की सुर्खियों को या कह लें अफवाह को गूगल ने असली जामा पहना दिया। हुआ यूं कि गूगल बाबा ने ब्लंडर करते हुए सारा को शुभमन गिल की वाइफ बता दिया। हद तो देखिए, आज भी गूगल में यही फैक्ट मौजूद है। यकीन नहीं आता है तो आप भी गूगल के सर्च बॉक्स में 'शुभमन गिल वाइफ' डालिए, फिर देखिए क्या ब्लंडर आपके सामने आता है...।

PREV
16
सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा को लेकर गूगल आज भी दिखाता है यह ब्लंडर, सर्च में 3 शब्द डालकर देखिए...

जब भी हमें कुछ सर्च करना होता है, सबसे पहले गूगल पर जाकर उसका नाम डालते हैं। लेकिन यह जरूरी नहीं है कि गूगल आपको सही जानकारी दे देगा। कुछ समय पहले ऐसी ही एक बड़ी गलती सामने आई थी, जब शुभमन गिल की बीवी सर्च करने पर सारा तेंदुलकर का नाम दिखाना शुरू कर दिया था।

26

तब की सुर्खियां या कह लें अफवाह आज भी मौजूद हैं। गूगल ने अफवाह को असली रिश्ते का नाम दे दिया है।आज भी गूगल के सर्च बॉक्स में शुभमन गिल वाइफ सर्च करने पर सारा का नाम और उनकी तस्वीरें नजर आती है।

36

माना जा रहा है कि  ऐसा गूगल के ऑटोमेटेड सिस्टम की वजह से हो रहा है। इन दोनों के अफेयर की अफवाह के बाद गूगल सर्च इसे आटोमेटिक वाइफ की केटेगरी में डाल दिया है, लेकिन यह किसी की इमेज के साथ खिलवाड़ है।

46

पिछले कुछ समय से सारा का नाम जुड़ा केकेआर के स्टार क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ जोड़ा जाता है। दोनों सोशल मीडिया पर एक दूसरे को फॉलो करते हैं और एक-दूसरे के फोटोज पर कमेंट करते भी नजर आते हैं। जिसकी वजह से  इनके बीच अफेयर की खबर को हवा मिलती रहती है।

56

अभी तक भले ही इन दोनों ने अपने रियल रिलेशन को लेकर कुछ नहीं बोला है लेकिन आए दिन ये दोनों सोशल मीडिया पर छाए रहते है। हालांकि, कुछ समय पहले गिल ने इंस्टाग्राम पर सवाल-जवाब सेशन पर कहा था- वह अभी सिंगल हैं।

66

बता दें कि इस समय गिल अपनी टीम के साथ यूएई में हैं, जहां आईपीएल के बचे हुए मैच 19 सितंबर से खेले जाएंगे। केकेआर की टीम 20 सितंबर को यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगा। 
 

ये भी पढ़ें- जब इस खिलाड़ी ने खेल के दौरान अंपायर को दे दी थी गाली, सचिन की बेटी से जुड़ चुका है नाम

Shikhar Dhawan से लेकर Muhammad Azharuddin तक, Complicated है 7 खिलाड़ियों की मेरिड लाइफ, शादी की फिर हुए जुदा

Recommended Stories