Published : Feb 18, 2021, 07:42 PM ISTUpdated : Feb 18, 2021, 07:53 PM IST
स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2021 के लिए हुई नीलामी में क्रिस मॉरिस (Chris Morris) 13 साल के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं। राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर पर 16.25 करोड़ की बोली लगाकर उन्हें अपनी टीम में शामिल किया। इसके साथ ही आईपीएल के बिग बैश कहे जाने वाले ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) पर एक बार फिर पैसों की बारिश हुई। पंजाब से रिलीज किए गए इस खिलाड़ी को आरसीबी (Royal Challengers Bangalore) की टीम ने 14.25 करोड़ में खरीदा है। दोनों विदेशी खिलाड़ियों की चांदी होने के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ सी आ गई। आइए आपको भी दिखाते हैं, किस तरह दोनों खिलाड़ियों पर मजाक बनाया जा रहा है।
75 लाख के बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में आए क्रिस मॉरिस को राजस्थान रॉयल्स ने अपने स्कॉड में शामिल किया है। मॉरिस आईपीएल के 13 साल के इतिहास में अबतक के सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं।
211
उन्होंने सिक्सर किंग युवराज सिंह का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। 2015 में युवराज को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 16 करोड़ रुपये में खरीदा था। 6 साल बाद मॉरिस को 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा गया है।
311
क्रिस मॉरिस पर इतने पैसे लुटाने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें और राजस्थान रॉयल्स को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। एक यूजर ने ये फोटो शेयर कर लिखा कि 'राजस्थान रॉयल्स मॉरिस को खरीदने के पहले और बाद में।'
411
वहीं, एक यूजर ने फोटो शेयर की है, जिसमें लिखा है कि 'दोस्त भिखारी नहीं है अपुन, बहुत पैसा है अपने पास।'
511
इस तरह के कई मीम्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
611
क्रिस मॉरिस के साथ ही आईपीएल के स्टार कहे जानें वाले ग्लेन मैक्सवेल पर भी खूब पैसों की बारिश हुई। विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने उन्हें अपने स्कॉड में शामिल किया है।
711
2 करोड़ के बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में आए मैक्सवेल को आरसीबी ने 14.25 करोड़ रुपये में खरीदा है। बता दें कि पिछले साल पंजाब ने उनपर 10 करोड़ रुपये खर्च किए थे, लेकिन पूरे सीजन फेल होने के बाद पंजाब किंग्स ने उन्हें अपनी टीम से रिलीज कर दिया था।
811
मैक्सवेल के आरसीबी के स्कॉड में आने से एबी डिविलियर्स और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों को टीम में बहुत सपोर्ट मिलेगा।
911
सोशल मीडिया पर मैक्सी को लेकर भी कई तरह के मीम्स वायरल हो रहे हैं। यूजर मैक्सवेल की फोटो शेयर कर लिख रहे हैं कि 'जलवे है हमारे।'
1011
इस तरह की फोटो शेयर कर मैक्सी के लिए लिखा जा रहा है कि 'मुझे जल्द ही बहुत सारे पैसे मिलने वाले हैं।'
1111
पैसों के बिस्तर पर सोती हुई इस तरह की फोटो भी कई यूजर्स ने शेयर की है।