किसी ने दान की 6 महीने की सैलरी तो किसी ने बांटे 40 हजार मास्क, कोरोना के खिलाफ जंग में आगे आए ये खिलाड़ी

नई दिल्ली. कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में देश के बड़े खिलाड़ी भी सरकार के साथ शामिल हो गए हैं। लोगों से घरों में रहने की अपील करने से लेकर अपनी सैलरी दान करने तक, ये खिलाड़ी कोरोना को रोकने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं। समय के साथ ऐसे खिलाड़ियों की संख्या भी बढ़ रही है। टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन से लेकर पहलवान बजरंग पूनिया तक सभी ने अपने स्तर पर देश को कोरोना से बचाने के लिए पहल की है। इसके अलावा हर खिलाड़ी अपने स्तर पर लोगों को जागरुक कर रहा है और घरों में रहकर कोरोना को मात देने की अपील कर रहा है। हम आपको ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जो कोरोना के खिलाफ जंग में आगे आए हैं। 
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 26, 2020 1:19 PM IST / Updated: Mar 26 2020, 09:27 PM IST

111
किसी ने दान की 6 महीने की सैलरी तो किसी ने बांटे 40 हजार मास्क, कोरोना के खिलाफ जंग में आगे आए ये खिलाड़ी
टीम इंडिया के गब्बर से लेकर पीवी सिंधू और गौतम गंभीर तक भारत के कई खिलाड़ियों ने कोरोना वायरस को रोकने में सरकार की आर्थिक मदद की है।
211
टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन शुरुआत से ही इस महामारी को लेकर लोगों में जागरुकता फैला रहे हैं। धवन ने लोगों को जागरुक करने के अलावा प्रधानमंत्री राहत कोष में भी दान किया है और लोगों से भी पैसा डोनेट करने की अपील की है।
311
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान और उनके बड़े भाई यूसुफ पठान ने 40 हजार मास्क दान किए हैं। ये मास्क सफाईकर्मियों और जरूरतमंद लोगों को बांटे जाएंगे।
411
स्टार बैडमिंडन प्लेयर पीवी सिंधू ने भी कुल 10 लाख रुपए दान कर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सरकार की मदद की है। उन्होंने 5 लाख रुपए तेलंगाना के मुख्यमंत्री राहत कोष और 5 लाख रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष में दान किए हैं।
511
पहलवान बजरंग पूनिया ने भी अपनी 6 महीने की सैलरी दान कर दी है। उन्होंने हरियाणा सरकार को यह मदद उपलब्ध कराई है।
611
पूर्व भारतीय खिलाड़ी और भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने भी अपने सांसद कोष से 50 लाख रुपये कोरोना के खिलाफ रोकथाम के लिए दान किए हैं।
711
टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने भी कोरोना से प्रभावित मजदूरों के लिए पैसा जुटाना शुरू कर दिया है। यह पैसा उन लोगों को जरूरी सामान उपलब्ध कराने में खर्च किया जाएगा, जो रोज पैसे कमाकर अपना पेट पालते हैं।
811
बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने भी 25 लाख रुपए राज्य सरकार के राहत कोष में दान किए हैं।
911
स्पोर्ट्स आथॉरिटी ऑफ इंडिया ने भी अपने स्टेडियम और रिजनल ऑफिश आइसोलेशन सेंटर बनाने के लिए हेल्थ मिनिस्ट्री को अनुमति दे दी है। इन जगहों पर हजारों लोगों के लिए आइसोलेशन सेंटर बनाए जाएंगे।
1011
हालांकि, दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड ने अब तक सरकार को किसी तरह की आर्थिक मदद नहीं की है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने सिर्फ लोगों को जागरुक करने का काम किया है, जबकि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड और बंगाल क्रिकेट बोर्ड ने अपनी सरकार की आर्थिक मदद की है।
1111
भारत के बड़े खिलाड़ियों ने भी अभी तक किसी विशेष आर्थिक मदद का एलान नहीं किया है। कोहली, धोनी से लेकर सचिन तेंदुलकर जैसे खिलाड़ी लोगों को जागरुक करने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं, पर कोई विशेष आर्थिक मदद नहीं की है।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos