किसी का कोहली से बेहतर स्ट्राइक रेट तो किसी ने पहली गेंद पर संगकारा को किया था आउट, IPL में पहली बार इन देशों के खिलाड़ियों पर लगेगी बोली
नई दिल्ली. IPL 2020 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 19 दिसंबर को होनी है। इस नीलामी ने 12 देशों के 332 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। नीलामी के लिए कुल 997 खिलाड़ियों का चयन हुआ था, जिसमें सिर्फ 332 खिलाड़ी ही नीलामी के लिए चुने गए हैं। इस सूची में अमेरिका के अली खान, UAE के जहूर खान और स्कॉटलैंड के जॉर्ज मुन्शी भी शामिल हैं। यह पहली बार है जब अमेरिका, UAE और स्कॉटलैंड के खिलाड़ी IPL का हिस्सा बनेंगे। इससे पहले कोई भी अमेरिका या स्कॉटलैंड का खिलाड़ी IPL में शामिल नहीं हुआ है।
जहूर खान का जन्म पाकिस्तान में ही हुआ था। जहूर ने पाकिस्तान के फैसलाबाद में ही क्रिकेट खेलना शुरू किया था। इसके बाद जहूर UAE चले गए और UAE के लिए ही इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया। स्कॉटलैंड के खिलाफ अपने पहले मैच में ही जहूर ने शानदार गेंदबाजी की थी। जहूर ने 5.2 ओवरों में 17 रन देकर 3 विकेट झटके थे। इसके बाद स्कॉटलैंड के खिलाफ ही जहूर ने 34 रन देकर 6 विकेट लिए थे। UAE के लिए किसी भी गेंदबाज का यह सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है।
अमेरिका के तेज गेंदबाज अली खान का जन्म पाकिस्तान में हुआ था। उन्होंने पाकिस्तान की गलियों में ही क्रिकेट खेलना सीखा। इसके बाद उनका पूरा परिवार अमेरिका में जाकर रहने लगा। अली खान को अमेरिका में पहली बार फेसबुक के जरिए एक टूर्नामेंट खेलने का आमंत्रण मिला था। इस टूर्नामेंट में उनके प्रदर्शन के बाद अली सभी की नजरों में आ गए। जब ICC ने अमेरिका में क्रिकेट का विस्तार करने की कोशिश की तब अली की किस्मत चमक उठी और उन्हें बड़ी लीग में खेलने का मौका मिला। ओपन ट्रायल में कर्टनी वाल्श ने अली को WICB की 15 सदस्यों की टीम में भी रखा था। अली खान ने अपनी पहली ही CPL गेंद पर श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी कुमार संगकारा को आउट करके सुर्खियां बटोरी थी। इसके बाद ही उन्हें अमेरिका के लिए खेलने का मौका मिला।
जॉर्ज मुन्शी अपने विस्फोटक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को शॉट्स खेलना पसंद है और इस चक्कर में उन्होंने कई बार अपना विकेट भी गंवाया है। जॉर्ज मुन्शी कई मौकों पर रिस्क लेकर शॉट्स भी खेलते हैं पर लय में आने पर किसी गेंदबाज के खिलाफ तेजी से रन बनाने की काबीलियत रखते हैं। मुन्शी ने नीदरलैंड के खिलाफ शानदार शतक लगाया था। उन्हें आमतौर पर सीमित ओवरों के खिलाड़ी के रूप में ही देखा जाता है।