स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। एक महीने में दूसरे दिल के ऑपरेशन से गुजरना उनके लिए भी काफी मुश्किलों से भरा रहा। दादा पहले से काफी कमजोर नजर आ रहे हैं। हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि वह जल्द ही पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे। 48 वर्षीय सौरव गांगुली को सीने में दर्द की शिकायत के बाद बुधवार को कोलकाता के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस साल यह दूसरी बार था कि जनवरी के शुरू में भर्ती होने के बाद उन्हें दोबारा अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा और दूसरी बार उनकी एंजियोप्लास्टी की गई। डॉक्टर्स के मुताबिक गांगुली ‘ट्रिपल वेसल डिजीज’ (Triple Vessels Disease) से पीड़ित हैं। आज हम बताते हैं कि ये बीमारी क्या है और ये किसी इंसान के लिए कितनी खतरनाक हो सकती है।