उनके डिस्चार्ज होने की खबर मिलते ही काफी संख्या में फैंस अस्पताल के बाहर जमा हो गए थे। कई लोग हाथों में 'गेट वेल सून' का कार्ड लेकर खड़े थे। वहीं, कुछ फैंस जो कार्ड लेकर खड़े थे उसपर बंगाली में लिखा था 'शिरे शिरे रॉक्तो, आमरा दादा भोक्तो' इसका मतलब है 'दादा हमारे नसों में बहते हैं।'