सौरव गांगुली ने खेली करियर की सबसे बेहतरीन पारी, एक झटके में दोगुना हो गया इस्कॉन मंदिर का स्कोर

कोलकाता. BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कोलकाता के इस्कॉन मंदिर में 10 हजार लोगों के खाने का प्रबंध कराया है। इसके बाद से यह मंदिर रोजाना 20 हजार लोगों को खाना खिलाएगा। इससे पहले कोलकाता में इस्कॉन मंदिर रोजाना 10 हजार लोगों को भोजन कराता था। सौरव गांगुली की तरफ से मदद मिलने के कोलकाता इस्कॉन के प्रवक्ता राधारमन दास ने कहा कि वो पहले रोजाना 10 हजार लोगों को खाना खिला रहे थे। अब सौरव गांगुली ने उनकी मदद की है और वो रोजाना 20,000 लोगों को खाना खिला खिला रहे हैं। उन्होंने आगे कहा "मैं दादा का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं और क्रिकेट के मैदान पर उनकी कई बेहतरीन पारियां देखी हैं। यहां भूखों को भोजन कराने की उनकी यह पारी सबसे बेहतरीन पारी है। हम उन्हें धन्यवाद देते हैं।" 

Asianet News Hindi | Published : Apr 5, 2020 4:24 AM IST / Updated: Apr 05 2020, 09:57 AM IST

110
सौरव गांगुली ने खेली करियर की सबसे बेहतरीन पारी, एक झटके में दोगुना हो गया इस्कॉन मंदिर का स्कोर
कोलकाता का इस्कॉन मंदिर पहले से ही रोजाना 10, 000 लोगों को भोजन करा रहा था। अब गांगुली के डोनेट करने के बाद इस मंदिर का स्कोर दोगुना हो गया है और यह मंदिर अब रोज 20,000 लोगों को भाजन कराएगा।
210
कोलकात इस्कॉन मंदिर के प्रवक्ता राधारमन दास ने सौरव गांगुली को शुक्रिया अदा किया है।
310
राधारमन के जवाब में सौरव गांगुली ने भी ट्वीट करते हुए इस्कॉन मंदिर का धन्वाद कहा और उनसे समाज की सेवा करते रहने की अपील की।
410
सौरव गांगुली इससे पहले कोरोना के चलते परेशानी झेल रहे लोगों के लिए आगे आ चुके हैं।
510
BCCI और बंगाल क्रिकेट बोर्ड ने इस महामारी से निपटने के लिए सरकार को करोड़ों रुपयों की मदद की है।
610
बांगाल क्रिकेट एसोशिएसन अपने खिलाड़ियों और कर्मचारियों का इस महामारी के समय पर बीमा भी करवा चुका है।
710
इससे पहले सौरव गांगुली ने एलान किया था कि वो गरीब लोगों के लिए लाखों के चावल दान करेंगे।
810
गांगुली की इस पहल की चारो तरफ तारीफ हो रही है। लोगों को उम्मीद है कि उनसे प्रेरणा लेकर बाकी लोग भी मदद के लिए आगे आएंगे।
910
टीम इंडिया के अधिकतर खिलाड़ी अब तक इस महामारी से लड़ने में दान कर चुके हैं। इसके साथ ही इन खिलाड़ियों ने जागरुकता फैलाने का काम भी किया है।
1010
गांगुली कुछ दिन पहले ही कोलकाता के बेलूर मठ पहुंचे थे और यहां भी उन्होंने लोगों की मदद के लिए दान किया था।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos