कोलकाता. BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कोलकाता के इस्कॉन मंदिर में 10 हजार लोगों के खाने का प्रबंध कराया है। इसके बाद से यह मंदिर रोजाना 20 हजार लोगों को खाना खिलाएगा। इससे पहले कोलकाता में इस्कॉन मंदिर रोजाना 10 हजार लोगों को भोजन कराता था। सौरव गांगुली की तरफ से मदद मिलने के कोलकाता इस्कॉन के प्रवक्ता राधारमन दास ने कहा कि वो पहले रोजाना 10 हजार लोगों को खाना खिला रहे थे। अब सौरव गांगुली ने उनकी मदद की है और वो रोजाना 20,000 लोगों को खाना खिला खिला रहे हैं। उन्होंने आगे कहा "मैं दादा का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं और क्रिकेट के मैदान पर उनकी कई बेहतरीन पारियां देखी हैं। यहां भूखों को भोजन कराने की उनकी यह पारी सबसे बेहतरीन पारी है। हम उन्हें धन्यवाद देते हैं।"