IPL 2022 Update: इस देश ने बीसीसीआई को भेजा आईपीएल की मेजबानी का प्रस्ताव, बोर्ड के पास हैं ये तीन विकल्प

साउथ अफ्रीका के क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई (BCCI) को अपने देश में आईपीएल 2022 (IPL 2022) का आयोजन करने के लिए न्यौता दिया है। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 25, 2022 11:19 AM IST / Updated: Jan 25 2022, 05:10 PM IST
19
IPL 2022 Update: इस देश ने बीसीसीआई को भेजा आईपीएल की मेजबानी का प्रस्ताव, बोर्ड के पास हैं ये तीन विकल्प

आईपीएल के 15वें सीजन के लिए अभी तक बीसीसीआई ने आयोजन स्थल तय नहीं किया है। बीसीसीआई के विकल्पों में भारत पहले नंबर पर है इसके बाद यूएई और साउथ अफ्रीका भी उसकी लिस्ट में हैं। 

29

अभी तक की स्थिति के अनुसार तो आईपीएल 2022 भारत में ही होना तय है, लेकिन अगर देश में कोरोना (Corona) की स्थिति बिगड़ती है तो आईपीएल देश से बाहर भी आयोजित करवाया जा सकता है। बीसीसीआई पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है और हर परिस्थिति के लिए तैयार है।

39

20 फरवरी तक साफ होगी तस्वीर 

हाल में आयोजित हुई एक बैठक के दौरान बीसीसीआई ने अपनी 10 आईपीएल फ्रेंचाइजी को सूचित किया था कि 20 फरवरी के आसपास आयोजन स्थल को अंतिम रूप दिया जाएगा। 

49

भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में साउथ अफ्रीका का सुरक्षित दौरा किया था। इस दौरे पर एक भी कोरोना पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया था। 
 

59

सूत्रों के मुताबिक बीसीसीआई और क्रिकेट साउथ अफ्रीका के बीच इस मसले पर चर्चा चल रही है। सुनने में आ रहा है कि साउथ अफ्रीका, बीसीसीआई को कई तरह के प्रलोभन भी दे रहा है।  

69

क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने कथित तौर पर यह भी आश्वासन दिया है कि साउथ अफ्रीका में होटल शुल्क यूएई की तुलना में काफी सस्ता है।  

79

सीएसए ने राजधानी जोहान्सबर्ग और उसके आसपास के चार केंद्रों में मैचों की मेजबानी करने का प्रस्ताव दिया है। ये चार स्थान है, वांडर्स स्टेडियम (जोहान्सबर्ग), सेंचुरियन पार्क (प्रिटोरिया), विलोमूर पार्क (बेनोनी) और सेनवेस क्रिकेट स्टेडियम (पोटचेफस्ट्रम)। ये सभी स्थान एक-दूसरे से ड्राइविंग दूरी के भीतर हैं। 

89

आईपीएल का 15वां सीजन 10 टीमों के बीच खेला जाएगा। पिछले साल जहां 60 मैच खेले गए तो वहीं इस बार मैच की संख्या बढ़कर 74 हो जाएगी। 

99

इससे पूर्व बीसीसीआई ने साल 2009 में आईपीएल का आयोजन साउथ अफ्रीका में किया था। तब आठ स्थानों पर आईपीएल मैच खेले गए थे और आयोजन काफी सफल भी रहा था। 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos