आर. अश्विन कीवी पारी के 77वें ओवर में अंपायर नितिन मेनन से उलझते दिखाई दिए। अश्विन अंपायर द्वारा बार-बार मना करने के बावजूद विकेट के सामने आकर गेंदबाजी कर रहे थे। इस बात से अंपायर खफा हो गए। बात बढ़ती देख कप्तान अजिंक्य रहाणे और कोच राहुल द्रविड़ ने बीच-बचाव कर मामला शांत किया। अश्विन को अपनी चतुराई के कारण नुकसान भी उठाना पड़ा। विकेट के आगे गेंदबाजी करने के कारण उनके खाते में एक विकेट नहीं जुड़ पाया।
पारी के 73वें ओवर में टॉम लाथम के खिलाफ अश्विन ने उन्हें विकेट के आगे एलबीडब्ल्यू (LBW) कर दिया था। अश्विन की अपील पर अंपायर ने कीवी बल्लेबाज को आउट नहीं दिया। भारत ने यहां डीआरएस (DRS) का इस्तेमाल नहीं किया, नहीं तो यह विकेट भारत और अश्विन के खाते में जुड़ गया होता। अश्विन द्वारा बार-बार अंपायर की बात को टालने के चलते भी हो सकता है भारत को यह नुकसान उठाना
पड़ा।