IND vs WI: 36 दिन बाद भारत ने दर्ज की साल 2022 की पहली जीत, मैच में दिखा रोहित-विराट के बीच गजब का दोस्ताना

भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला गया। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने पहला मैच 6 विकेट से अपने नाम किया। इस जीत के साथ टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मैच में क्या कुछ रहा खास, कौनसे बने रिकॉर्ड और किन खिलाड़ियों ने मैच में छोड़ी छाप, देखिए एक क्लिक में....

Asianet News Hindi | Published : Feb 6, 2022 3:52 PM IST / Updated: Feb 06 2022, 10:22 PM IST

110
IND vs WI: 36 दिन बाद भारत ने दर्ज की साल 2022 की पहली जीत, मैच में दिखा रोहित-विराट के बीच गजब का दोस्ताना

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने मैच में टॉस जीतकर पहले वेस्टइंडीज को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। वेस्टइंडीज टीम 43.5 ओवर में 176 रनों पर ढेर हो गई। टीम की ओर से सर्वाधिक 57 रन जेसन होल्डर ने बनाए। 

210

177 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी टीम इंडिया ने 28 ओवर में 4 विकेट खोकर और 178 रन बनाते हुए आसान जीत दर्ज की। भारत की ओर से सर्वाधिक 60 रन कप्तान रोहित शर्मा ने बनाए। 

310

दीपक हुड्डा का वनडे डेब्यू 

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में युवा बल्लेबाज दीपक हुड्डा ने अपने वनडे करियर का आगाज किया। उन्होंने अपनी पहली वनडे पारी में 81 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदों में नाबाद 26 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 2 चौके जमाए। दीपक हुड्डा भारत के लिए वनडे डेब्यू करने वाले 243वें खिलाड़ी बने। 

410

रोहित शर्मा का 44वां वनडे अर्धशतक  

चोट के बाद वापसी कर रहे कप्तान और ओपनर रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में शानदार अर्धशतक जमाकर टीम का शानदार शुरुआत दी। रोहित ने मात्र 42 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। ये उनके वनडे करियर का 44वां अर्धशतक है। वे वनडे में 29 शतक भी जमा चुके हैं। रोहित 51 गेंदों में 60 रन बनाकर आउट हुए। इस पारी में उन्होंने 10 चौके और 1 छक्का जमाया। 

510

जेसन होल्डर ने जमाया वनडे करियर का 11वां अर्धशतक 

वेस्टइंडीज की पारी में जेसन होल्डर की पारी को हटा दिया जाए तो स्थिति और खराब होती। होल्डर ने 80 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 57 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 71 गेंदों का सामना किया और 4 छक्के जमाए। ये उनके वनडे क्रिकेट करियर का 11वां अर्धशतक रहा। भारत के खिलाफ ये उनका तीसरा अर्धशतक रहा। उन्होंने अभी तक वनडे में एक भी शतक नहीं जमाया है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 99* रनों का है। 

610

सुंदर ने कैरेबियंस को फिरकी पर नचाया 

वाशिंगटन सुंदर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए वेस्टइंडीज टीम को शुरुआत में अकेले दम पर बैकफुट पर धकेल दिया है। उन्होंने विंडीज पारी के 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर पहले ब्रेंडन किंग (13 रन) को सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच करवाकर चलता किया। इसके बाद उन्होंने ओवर की अंतिम गेंद पर डेरेन ब्रावो (18 रन) को एलबीडब्ल्यू आउट कर भारत की झोली में तीसरा विकेट डाल दिया। इसके बाद उन्होंने एलन (29 रन) को अपना तीसरा शिकार बनाया। 

710

युजवेंद्र चहल के 100 वनडे विकेट पूरे 

युजवेंद्र चहल ने अपने वनडे क्रिकेट करियर के 100 विकेट पूरे कर लिए हैं। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज निकोलस पूरण उनके 100वें शिकार बने। चहल यहीं नहीं रुके उन्होंने पूरण को आउट करने के बाद अगली ही गेंद पर कप्तान पोलार्ड को भी चलता किया। इसके बाद उन्होंने ब्रुक्स और अल्जारी जोसेफ को भी चलता किया। इस मैच में उन्होंने 9.5 ओवर में 49 रन देकर 4 विकेट लिए। ये चहल का 60वां वनडे मैच था। वे वनडे में 100 विकेट लेने वाले 23वें भारतीय खिलाड़ी बने। चहल को 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी चुना गया। 

810

प्रसिद्ध कृष्णा ने बल्लेबाजों को छकाया 

युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने किफायती गेंदबाजी करने के साथ ही अहम मौके पर विकेट निकालकर कप्तान और टीम की उम्मीदों को पूरा किया। उन्होंने 2.90 की इकोनॉमी से गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में मात्र 29 रन खर्च किए और 2 विंडीज बल्लेबाजं को पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने खतरनाक दिखाई दे रहे जेसन होल्डर (57 रन) और हुसैन (0) को आउट किया। 

910

1000वां मैच खेलने वाली पहली टीम बनी भारत

ये भारत का 1000वां वनडे मैच रहा। टीम ने अब तक खेले एक हजार मैचों में से 519 में जीत दर्ज की है। 431 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा और 9 मुकाबले टाई रहे। 41 मैचों का कोई परिणाम नहीं निकला। सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाली टीमों में ऑस्ट्रेलिया (958) दूसरे और पाकिस्तान (936) तीसरे नंबर पर है। 

1010

मैदान पर दिखा विराट-रोहित के बीच तालमेल 

विंडीज के खिलाफ मैच में रविवार को कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच गजब का तालमेल देखने को मिला। विराट मैच के दौरान कई बार रोहित को फील्डिंग लगाने और अहम मौकों पर रिव्यू लेने को लेकर सलाह देते नजर आए। इसके अलावा दोनों को बीच-बीच में कई बार रणनीति बनाते भी देखा गया। इससे पूर्व हाल ही में जब विराट कोहली से वनडे की कप्तानी छीनकर रोहित को दी गई थी तब दोनों खिलाड़ियों के बीच अनबन की खबरें आई थीं। रविवार को इन दोनों के आत्मीय व्यवहार ने उन सभी अनबनों पर विराम लगा दिया। 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos