टी 20 में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर
पूर्व कप्तान विराट कोहली ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करने के साथ ही एक कीर्तिमान भी स्थापित किया। वे टी 20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले संयुक्त रूप से पहले बल्लेबाज बन गए हैं। विराट अब तक टी 20 में 30 बार फिफ्टी या उससे ज्यादा का स्कोर कर चुके हैं।
फिफ्टी - बल्लेबाज - देश
30 बार - रोहित शर्मा - भारत
30 बार - विराट कोहली - भारत
28 बार - बाबर आजम - पाकिस्तान