कोलकाता. भारत और बांग्लादेश के बीच कोलकाता में पहली बार डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जा रहा है। यह मैच सुबह की बजाय दोपहर से शुरू होगा और रात तक चलेगा। इस मैच में गुलाबी गेंद का इस्तेमाल किया जाएगा। मैच से पहले पूरे शहर की खास इमारतों को गुलाबी लाइटों से सजा दिया गया है। कोलकाता में जगह-जगह पर दीवारों में खास तरह की पेंटिंग की गई है, जिसमें कुछ लोग क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे हैं। BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस मैच का शुभंकर भी लॉन्च कर दिया है। मैच देखने के लिए बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भी आ रही हैं।