डे-नाइट टेस्ट से पहले कोलकाता की दीवारों पर बनी खास पेंटिंग, गुलाबी लाइट से सजी इमारतें

कोलकाता. भारत और बांग्लादेश के बीच कोलकाता में पहली बार डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जा रहा है। यह मैच सुबह की बजाय दोपहर से शुरू होगा और रात तक चलेगा। इस मैच में गुलाबी गेंद का इस्तेमाल किया जाएगा। मैच से पहले पूरे शहर की खास इमारतों को गुलाबी लाइटों से सजा दिया गया है। कोलकाता में जगह-जगह पर दीवारों में खास तरह की पेंटिंग की गई है, जिसमें कुछ लोग क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे हैं। BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस मैच का शुभंकर भी लॉन्च कर दिया है। मैच देखने के लिए बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भी आ रही हैं। 
 

Asianet News Hindi | Published : Nov 20, 2019 1:43 PM IST

15
डे-नाइट टेस्ट से पहले कोलकाता की दीवारों पर बनी खास पेंटिंग, गुलाबी लाइट से सजी इमारतें
कोलकाता में मैच से पहले शहर की सभी बड़ी इमारतों को गुलाबी लाइट से सजा दिया गया है। इसके साथ इन इमारतों में भारत के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ियों की फोटो भी लगाई गई हैं।
25
BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस मैच के लिए शुभंकर भी लॉन्च कर चुके हैं। गांगुली ने यह जानकारी भी दी है कि इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच के पहले चार दिनों के सभी टिकट बिक चुके हैं।
35
कोलकाता शहर की दीवारों पर मैच से पहले जगह-जगह पर पेंटिंग बनाई गई हैं। इन पेंटिंग में क्रिकेट खेलते हुए लोगों को दिखाया गया है।
45
कोलकाता के ऐतिहासिक मैच में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को भी आमंत्रित किया गया है।
55
भारत के पहले डे-नाइट टेस्ट मैच में सोने के सिक्के से टॉस किया जाएगा और चांदी का सिक्का सभी मेहमानों को स्मॉति चिन्ह के रूप में दिया जाएगा। इस मैच में पूर्व भारतीय कप्तान धोनी कमेंट्री करते हुए भी नजर आ सकते हैं।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos