शमी की वाइफ हसीन जहां ने वर्कआउट वीडियो साझा किया, लोगों ने लिखा- 'लड़की नहीं औरत हो तुम'

स्पोर्टस डेस्क । भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने इंस्टाग्राम पर इस बार वीडियो अपलोड किया है। ये वीडियो अपनी जिम में एक्सरसाइज करने की डाली है और लिखा है कि लड़की हो गई चुल, जो खूब वायरल हो रही है। वहीं, लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। बता दें कि पहले न्यूड फोटो डालकर लोगों को चौंका दिया था। 
 

Asianet News Hindi | Published : Jul 12, 2020 6:41 AM IST
110
शमी की वाइफ हसीन जहां ने वर्कआउट वीडियो साझा किया, लोगों ने लिखा- 'लड़की नहीं औरत हो तुम'


हसीन जहां ने इस वीडियो में बॉलीवुड के मशहूर गाने पर जिम में वर्कआउट करती नजर आ रही है। जिसके बाद उनकी पोस्ट पर फैंस ने जमकर कमेंट किए। 
 

210


हसीन जहां के इस पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा- Budhiya ho gyi h ab to sudhar ja... दूसरे ने लिखा- Ladki nahin buddhi aurat ho tum...। 
 

310


हसीन जहां ने हाल ही में अपनी खूबसूरत तस्वीर पोस्ट किया था। शायरी के साथ की गई इस तस्वीर को फॉलोअर्स खूब पसंद कर रहे हैं, तस्वीर खूब वायरल भी हो रही है। इतना ही नहीं पोस्ट पर  तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। इनमें एक कमेंट में तो लिखा है कि धोखेबाज हो आप। 

410


हसीन आए दिन इंस्टाग्राम पर अपने लेटेस्ट तस्वीरें अपलोड करती रहती हैं। हालांकि उनकी फैंस फॉलोइंग काफी लंबी है। ऐसे में हसीन ने फिर से सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत फोटो डाली है, जो खूब वायरल हो रही है।

510


हसीन जहां ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि सारे इत्रों की खुशबू आज मंद पड़ गई। मिट्टी में बारिश की बूंदें जो चंद पड़ गई...। 

610


हसीन जहां की तस्वीर के साथ लिखी गई शायरी खूब वायरल हो रही है। इतना ही नहीं फैंस उसकी पोस्ट पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। वहीं, एक यूजर ने लिखा, धोकेबाज हो आप...। दूसरे फॉलोअर्स ने लिखा कि शायरी भी करते हो आप...। 
 

710


बता दें कि हसीन जहां वेब सीरिज में काम कर सकती हैं। हालांकि इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है। लेकिन, उनके पोस्ट को देखने के बाद ऐसा ही लगता है।

810


हसीन जहां ने बीते दिनों बैकलेस पोज देकर अपने सभी फैंस को चौका दिया था। दरअसल, हसीन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें शमी से मिलता जुलना एक मॉडल उनके साथ था। बड़ी बात यह थी कि इसमें हसीन बैकलेस थीं। 

910


हसीन जहां ने इस पोस्ट में लिखा था कि कल तू कुछ नहीं था तो मैं पाक थी। आज तूं कुछ बन गया तो मैं नापाक हो गई। झूठ बुरखा डालकर बेपर्दा सच को मिटा नहीं सकता। मगरमचछ के आंसू कुछ ही दिनों का सहारा होते हैं। 

1010


बता दें कि हसीन जहां पहले भी अपनी बल्ड तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर चुकी है। उसपर भी वे आलोचकों के निशाने पर आई थी, लेकिन हसीन जहां ने पूरी दमदारी से आलोचकों को जवाब दिया। वे शुरू से ही कट्टरपंथियों के निशाने पर रहीं हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos