रिटायरमेंट के बाद खोली दुकान
साल 2013 में क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद रे प्राइस ने जिम्बाब्वे की राजधानी हरारे में एक स्पोर्ट्स शॉप खोली। इस शॉप में वे बैट, बॉल, ग्लव्ज, पैड्स और स्पोर्ट्स के दूसरे सामान बेचते हैं। इस दुकान से होने वाली आमदनी से ही वे गुजर-बसर कर रहे हैं।