बीवी की डिलेवरी के दौरान नेशनल ड्यूटी पर थे ये खिलाड़ी, किसी ने 1 तो किसी ने 2 महीने बाद देखी थी बच्चे की शक्ल

स्पोर्ट्स डेस्क : ऑस्ट्रेलियाई दौरे (India Australia series) के आखिरी पड़ाव यानी की पहले टेस्ट के बाद टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को छुट्टी दी गई है, क्योंकि उस समय उनकी पत्नी की डिलेवरी का समय है, इसलिए उन्हें पैटरनिटी लीव दी गई है। बता दें कि विराट कोहली जनवरी 2021 में अपने पहले बच्चे के पिता बन जाएंगे। हालांकि विराट की पैटरनिटी लीव पर कई लोगों ने सवाल भी उठाए हैं, क्योंकि भारत के कुछ दिग्गज क्रिकेटर ऐसे भी हैं, जो काफी वक्त के बाद अपने बच्चे से मिले थे। इनमें सुनील गावस्कर और महेंद्र सिंह धोनी भी शामिल हैं। आइए आपको बताते है ऐसे क्रिकेटरों के बारे में जिन्होंने अपने बच्चों को पैदा होते भी नहीं देखा था।

Asianet News Hindi | Published : Nov 19, 2020 3:04 PM
110
बीवी की डिलेवरी के दौरान नेशनल ड्यूटी पर थे ये खिलाड़ी, किसी ने 1 तो किसी ने 2 महीने बाद देखी थी बच्चे की शक्ल

अनुष्का शर्मा जनवरी में मां बनने वाली हैं। विराट कोहली के साथ दुबई में पूरे आईपीएल सीजन रहने के बाद अब वो पति से दूर हैं। जहां विराट कोहली ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर हैं, वहीं अनुष्का ने इस बार उनके साथ ना जाने का फैसला किया।

210

हालांकि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए कोहली एक टेस्ट मैच के बाद वापस लौट जाएंगे। दरअसल, उन्होंने अपने होने वाले बच्चे के लिए पैटरनिटी लीव ली है, जो ग्रांट हो गई है। इस दौरान टीम की कप्तानी रोहित शर्मा संभालेंगे।

310

बता दें कि भारत के कुछ खिलाड़ी ऐसे भी जो प्रेग्नेंसी के आखिरी वक्त में अपनी वाइफ के साथ नहीं थे, और तो और काफी वक्त के बाद अपने बच्चे से मिले थे।

410

भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपनी बेटी के जन्म के दौरान पत्नि के साथ नहीं थे। जीवा का जन्म 6 फरवरी 2015 को हुआ और उस वक्त टीम इंडिया वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटी थी और ऑस्ट्रेलिया में थी। तब साक्षी ने सुरेश रैना को टेक्स्ट मेसेज किया क्योंकि धोनी से बात नहीं हो पा रही थी। जब धोनी से अगले दिन इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- मैं फिलहाल नेशनल ड्यूटी पर हूं।

510

भारत के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर 1976 में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज खेल रहे थे, जब उन्हें अपने बेटे रोहन के जन्म की खबर मिली। तब क्रिकेटरों के पास ना तो इतनी सुविधाएं थी और ना ही ज्यादा पैसा मिलता था। ऐसे में गावस्कर ने बीसीसीआई से घर जाने की अनुमति मांगी लेकिन उन्हें बोर्ड ने कैरेबियाई दौरे के लिए रवाना होने को कहा। ऐसे में करीब ढाई महीने बाद वह अपने बेटे से मिल पाए थे। 

610

बीसीसीआई के अध्यक्ष  सौरभ गांगुली साल 2011 में साउथ अफ्रीका में कप्तानी संभाल रहे थे जब उनकी बेटी सना का जन्म हुआ। सौरभ को यह खुशखबरी टेलीविजन के जरिए पता लगी थी।

710

टीम इंडिया के प्लेयर हार्दिक पंड्या अपने बेटे के जन्म के दौरान तो अपनी पत्नी के साथ थे, लेकिन अपने बेटे को 21 दिन का छोड़कर वो आईपीएल के लिए रवाना हो गए थे। 3 महीने से ज्यादा का समय हो गया है, जब से हार्दिक अपने बेटे अगस्त्य से नहीं मिल पाए हैं।

810

रोहित की पत्नी रितिका ने 1 जनवरी 2019 को बेटी को जन्म दिया था, हालांकि जिस वक्त बच्ची का जन्म हुआ उस दौरान बच्ची के पित रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर थे। लेकिन जैसे ही रोहित को यह खबर मिली वो तुरंत घर के लिए रवाना हो गए थे। 

910

विराट कोहली के सीरीज को बीच में छोड़कर आने की वजह से उनको काफी आलोचना का भी सामना करना पड़ रहा है। कई लोगों ने इसे गलत बताया। कुछ लोगों ने माही का उदाहरण देते हुए कहा कि जब जीवा पैदा हुई थी तब माही मैच खेल रहे थे ना कि छुट्टी ले ली थी।

1010

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज 27 नवंबर से खेली जानी है। इसके बाद 3 टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जाएंगे। 17 दिसंबर से चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। विराट पहला टेस्ट मैच खेलने के बाद पैटरनिटी लीव पर भारत लौट आएंगे।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos