राहुल द्रविड के पोस्टर पर पुलिस ने कहा- नहीं चलेगी गुंडागर्दी, दीपिका बोलीं- मैं इंदिरानगर की गुंडी

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत के पूर्व बल्लेबाज राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। जिसमें हमेशा शांत रहने वाले द्रविड इंदिरानगर का गुंडा बने नजर आ रहे हैं। राहुल का ये रूप देखकर हर कोई हैरान है। उन्हें देख बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी 'गुंडी' बन गई और तो और सूरत पुलिस ये तक कहने लगी कि ये 'गुंडा गर्दी नहीं चलेगी।' आइए आपको भी दिखाते हैं, कि राहुल का 'गुंडा रूप' किस तरह से ट्रेंड हो रहा है।

Asianet News Hindi | Published : Apr 11, 2021 7:34 AM IST

16
राहुल द्रविड के पोस्टर पर पुलिस ने कहा- नहीं चलेगी गुंडागर्दी, दीपिका बोलीं- मैं इंदिरानगर की गुंडी

एक तरफ आईपीएल का खुमार सबके सिर चढ़कर बोल रहा है, तो दूसरी तरफ फैंस के दिल और दिमाग पर राहुल द्रविड़ छाए हुए हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। 
 

26

इस वीडियो में द्रविड़ अपने बैट से कार का शीशा तोड़ते नजर आ रहे हैं। इसमें राहुल कहते है कि इंदरा नगर का गुंडा हूं मैं।

36

उनके इस वीडियो के वायरल होने के बाद बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण (deepika padukone) ने भी इंस्टाग्राम पर अपनी बचपन की फोटो शेयर की है और लिखा है कि 'इंदिरानगर की गुंडी हूं मैं' उन्होंने यह भी मेंशन किया कि ये फोटो उनकी मां उज्जला पादुकोण द्वारा कैप्चर की थी।

46

इतना ही सूरत पुलिस भी राहुल के इस वीडियो की मुरीद हो गई और उनके नाम से कैंपन चलाने लगी। सूरत पुलिस ने यह फोटो शेयर कर लिखा कि 'रोड इंदिरानगर की हो या सूरत की, गुंडागर्दी नहीं चलेगी।'

56

इससे पहले द्रविड़ के इस नए रूप को देखकर विराट ने भी हैरानी जताई थी और लिखा था कि 'राहुल भाई का यह पक्ष कभी नहीं देखा।'

66

बता दें कि भारतीय क्रिकेट की दीवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ का ये वीडियो क्रेडिट कार्ड बिल से जुड़ी कंपनी (CRED) के विज्ञापन का है। जिसमें वे सड़क पर लड़ते और गुंडागर्दी करते नजर आ रहे हैं।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos