इस तरह रैना को बैटिंग टिप्स देते नजर आए कैप्टन कूल, फोटो शेयर कर लिखी दिल को छू लेने वाली बात

स्पोर्ट्स डेस्क : IPL2021 का इंताजर बस खत्म होने वाला है। 9 अप्रैल से आईपीएल के 14वें सीजन का आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए खिलाड़ियों ने जोरों-शोरों से तैयारी शुरू कर दी है। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के प्लेयर्स भी नेट्स में पसीना बहाते नजर आ रहे हैं। हाल ही में टीम के 2 दिग्गज खिलाड़ी एमएस धोनी (MS Dhoni) और सुरेश रैना (Suresh Raina) एक साथ नजर आए। दोनों का याराना हमेशा से ही क्रिकेट की शान रहा है। संन्यास के बाद एक बार फिर फैंस दोनों खिलाड़ियों को एक साथ खेलते देखना चाह रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Apr 1, 2021 7:12 AM IST

17
इस तरह रैना को बैटिंग टिप्स देते नजर आए कैप्टन कूल, फोटो शेयर कर लिखी दिल को छू लेने वाली बात

आईपीएल और चैन्नई सुपर किंग्स के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक सुरेश रैना ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर कैप्टन कूल और अपने सबसे अच्छे दोस्त महेंद्र सिंह धोनी के साथ अपनी एक फोटो शेयर की है, जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है।

27

फोटो को शेयर कर रैना ने धोनी की लिए दिल को छू लेने वाली बात लिखी। उन्होंने लिखा कि 'आंख से आंख हमेशा नहीं, लेकिन दिल से दिल हमेशा मिलते हैं।' इसके साथ ही उन्होंने 2 हार्ट शेप इमोजी भी सेंड की है।

37

सुरेश रैना और धोनी की जोड़ी भारतीय क्रिकेट टीम की फेमस जोड़ियों में से एक है। दोनों ने एक साथ पिछले साल 15 अगस्त को संन्यास भी लिया था। हालांकि आईपीएल का पिछला सीजन रैना पारिवारिक समस्या के कारण खेल नहीं पाए थे। 

47

दोनों को एक बार फिर से साथ देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड है और इस तस्वीर पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि 'सबसे पसंदीदा जोड़ी', एक ने लिखा- 'डीपी भी बदल ली, ये बंधन।' 

57

बता दें कि ये फोटो रैना ने सिर्फ इंस्टाग्राम पर पोस्ट नहीं की बल्कि इसे उन्होंने अपनी प्रोफाइल पिक्चर भी बना लिया है। इससे दोनों की दोस्ती एक बार फिर साफ नजर आई।

67

पिछले साल आईपीएल शुरू होने से पहले धोनी- रैना की दोस्ती में दरार की खबरें भी सामने आई थी और उनके आईपीएल छोड़ने की वजह धोनी से मनमुटाव बताया जा रहा था। हालांकि बाद में इसे सिर्फ अफवाह बताया गया था।

77

आईपीएल 2020 में धोनी के धुरंधर पीछे रह गए थे और टीम सबसे नीचे स्थान पर थी, लेकिन इस बार सुरेश रैना के आ जाने से टीम को मजबूती मिली है। बता दें कि सीएसके का पहला मुकाबला 10 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के साथ होगा।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos