T20 WC 2021: Halloween पर परी बनी नजर आईं विरुष्का की बेटी, हार्दिक का बेटा बना क्यूट भूत

स्पोर्ट्स डेस्क: इस बार हैलोवीन (Halloween 2021) का त्योहार 31 अक्टूबर को मनाया जा रहा है। इसको ज्यादातर अमेरिका, इंग्लैंड व यूरोपीय देशों के लोग मनाते है, लेकिन इस त्योहार की शुरुआत आयरलैंड और स्कॉटलैंड से हुई है। हैलोवीन का नाम सुनते ही हमारे दिमाग में तरह-तरह के डरावने चित्र उभरने लगते हैं। लेकिन हमारे भारतीय क्रिकेट टीम (India cricket team) के खिलाड़ियों के बच्चे तो हैलोवीन पर बहुत क्यूट नजर आ रहे हैं। भारतीय खिलाड़ी फिलहाल टी20 विश्व कप 2021 (T20 World Cup 2021) के लिए दुबई में है। इस बीच विराट समेत रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या ने अपने बच्चों के साथ हैलोवीन मनाया। आइए आपको भी दिखाते हैं, उनकी तस्वीरें.....

Asianet News Hindi | Published : Oct 31, 2021 8:10 AM
18
T20 WC 2021: Halloween पर परी बनी नजर आईं विरुष्का की बेटी, हार्दिक का बेटा बना क्यूट भूत

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने अपनी बेटी वामिका को हैलोवीन के लिए परी के रूप में तैयार किया। वहीं, हार्दिक पांड्या और नतासा स्टेनकोविक के बेटे अगस्त्य ने प्यारा सा भूत बनाया।
(photo source- instagram)
 

28

अनुष्का शर्मा ने अपनी बेटी की तस्वीरों के साथ प्रशंसकों को हैलोवीन की शुभकामनाएं दीं। इन तस्वीरों में वामिका (Vamika) गुलाबी रंग की फ्रॉक पहने और 2 चोटी बनाएं बहुत ही क्यूट लग रही हैं।
(photo source- instagram)

38

वामिका के अलावा इन तस्वीरों में उनके साथ रोहित शर्मा की बेटी समायरा, आर अश्विन की दोनों बेटियां आध्या और अकीरा भी नजर आ रही हैं। वहीं, हार्दिक का बेटा अगस्त्य गर्ल्स गैंग के बीच प्यारा सा भूत बना हुआ है।
(photo source- instagram)

48

बच्चों के अलावा भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी ईशान किशन भी इन तस्वीरों में नजर आ रहे हैं। अनुष्का ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए  लिखा- 'इस प्यारे झुंड को हैप्पी हैलोवीन। ओह और ईशान किशन को भी।'
(photo source- instagram)

58

एक अन्य ग्रुप फोटो में अनुष्का वामिका को अपनी गोद में पकड़े हुए और मुस्कुराते हुए विराट के बगल में पोज दे रही हैं। रोहित, उनकी पत्नी रितिका सजदेह, समायरा, आर अश्विन की पत्नी प्रीति नारायण, आध्या और अखीरा भी तस्वीर का हिस्सा हैं। इसे शेयर करते हुए अनुष्का ने लिखा, 'और हमारी तरफ से भी।'
(photo source- instagram)

68

वहीं नताशा ने एक सफेद चादर पहने हुए, एक भूत के रूप में तैयार अगस्त्य (Agastya) की तस्वीर शेयर कीं, साथ ही एक कद्दू के आकार की टोकरी से कैंडी लेते हुए एक वीडियो भी पोस्ट किया। उन्होंने इस स्टोरी को शेयर करते हुए "मेरा छोटा (भूत इमोजी) (दिल इमोजी) #हैलोवीन2021," लिखा।
(photo source- instagram)
 

78

सभी तस्वीरों में वामिका का चेहरा कैमरे से छिपा हुआ था। बता दें कि विराट और अनुष्का बेटी के जन्म के बाद से ही उसे लाइमलाइट से दूर रखने का फैसला किया है। उन्होंने पपराज़ी से उनकी तस्वीरें ना क्लिक करने का भी अनुरोध किया है।
(photo source- instagram)

88

इसके अलावा बात भारतीय टीम की करें तो, रविवार को भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड (india vs new zealand) से होने वाला है। पहले मैच में पाकिस्तान से हार झेलने के बाद इंडियन टीम इस मैच में वापसी करना चाहेगी।
(photo source- instagram)

ये भी पढ़ें- काले रंग की इतनी छोटी ड्रेस पहने नजर आईं Yuzvendra Chahal की वाइफ Dhanashree, अपनी ही मस्ती में दिखीं मगन

T20 World Cup 2021 IND vs NZ: कड़े निर्णय ले सकता है टीम मैनेजमेंट, इन खिलाड़ियों पर गिर सकती है गाज

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos