स्पोर्ट्स डेस्क : टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) में शनिवार को ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज (Australia vs West Indies) के बीच खेले गए मैच में बाद वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने संन्यास ले लिया। हालांकि, उन्होंने 2 दिन पहले ही विश्व कप से वेस्टइंडीज के बाहर होने के बाद रिटारयमेंट का फैसला ले लिया था, लेकिन शनिवार को उन्होंने अपना आखिरी मैच खेला। इस दौरान क्रिकेट फैंस ने उन्हें विदाई दी। ये खिलाड़ी वेस्टइंडीज के अलावा आईपीएल में भी सीएसके के लिए खेलते है और उनकी फैन फॉलोइंग गजब की है। ड्वेन ब्रावो की पर्सनैलिटी और उनके खेल से तो सब वाकिफ हैं लेकिन आज हम आपको दिखाते हैं, उनकी पर्सनल लाइफ की कुछ झलकियां...
टी20 वर्ल्ड कप में शनिवार को खेले गए वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की जीत हुई। लेकिन ये मैच टी-20 फॉर्मेट के दिग्गज ड्वेन ब्रावो के आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच के रूप में जाना जाएगा।
210
इस मैच में ब्रावो ने भले ही 12 बॉल पर 10 रन बनाए और 4 ओवर में बिना विकेट लिए 36 रन दिए हो, लेकिन उनके क्रिकेट करियर में उन्होंने 40 टेस्ट में 2200 रन, 164 वनडे में 2968 और 91 टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 1255 रन अपने नाम किए है। इसके अलावा तीनों फॉर्मेट में उनके नाम 363 विकेट भी दर्ज है।
310
क्रिकेट के साथ-साथ ये खिलाड़ी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में रहते हैं। ड्वेन ब्रावो दो बच्चों के पिता हैं, जिनका नाम ड्वेन ब्रावो जूनियर (Dwayne Bravo Junior) और ड्वेनिस ब्रावो (Josanna Khita Gonsalves) है।
410
फिलहाल, ब्रावो जोसना खिता गोंजाल्वेस (Josanna Khita Gonsalves) नाम की लड़की को डेट कर रहे है, जो बेहद खूबसूरत है और पेशे से शेफ हैं। जोसना ने फ्रांस, इटली और अमेरिका में शेफ की ट्रेनिंग ली है।
510
ब्रावो अक्सर अपनी गर्फफ्रेंड के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। जोसना भी हमेशा अपने फ्रेंड्स के साथ मस्ती की फोटो अपलोड करती हैं।
610
सीएसके और वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर ब्रावो अपने लेडी लव को लेकर हमेशा चर्चा में रहे है। एक शो के दौरान उनके टीम मेट दीपक चाहर ने कहा था कि, हमारी टीम में ड्वेन ब्रावो हैं। उनकी तीन गर्लफ्रेंड हैं। लेकिन उन्होंने तीनों से शादी नहीं की है। हर साल आईपीएल में उनकी नई गर्लफ्रेंड आती है।
710
ब्रावो का नाम इससे पहले रेजीना रामजीत और नताशा सूरी से जुड़ चुका है। उन्होंने अबतक आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा मुंबई इंडियंस के लिए कुल 151 मैचों में 1537 रन और 167 विकेट लिए हैं।
810
37 साल के बल्लेबाज वेस्टइंडीज क्रिकेट में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं। रिपोर्ट के अनुसार ड्वेन ब्रावो की कुल संपत्ति लगभग 28 मिलियन डॉलर (करीब 205 करोड़) है।
910
ड्वेन ब्रावो का त्रिनिदाद और टोबैगो में आलीशान घर है। इसके अलावा ब्रावो के कुछ अलग-अलग देशों में भी घर हैं। ब्रावो के इस घर में कई क्रिकेटर्स जा चुके हैं। धोनी भी एक बार उनके घर गए थे।
1010
क्रिकेट अलावा ड्वेन ब्रावो एक बेहतरीन सिंगर और डांसर भी है। हाल ही में टी 20 वर्ल्ड कप 2021 से पहले उन्होंने अपना नया गाना 'वर्ल्ड चैंपियन' रिलीज किया था। इससे पहले पिछले वर्ल्ड कप में उनका चैंपियंस सॉग भी बहुत सुर्खियों में रहा था। जाते-जाते भी ब्रावो शनिवार को चैपिंयस सॉग पर डांस करते नजर आए।