वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी को अपने सगे भाई क्रुणाल की तरह मानते हैं हार्दिक पांड्या, फोटोज में देखें उनका याराना

स्पोर्ट्स डेस्क : क्रिकेट एक ऐसा मंच है, जहां पर कई देशों के खिलाड़ी एक दूसरे के साथ मिलते हैं और काफी समय एक साथ बिताते हैं। इस दौरान कई खिलाड़ियों के बीच आपसी प्यार और दोस्ती भी देखी जाती है। उन्हीं में से एक भारतीय टीम के खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और वेस्टइंडीट के प्लेयर कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) हैं, जिनकी दोस्ती और भाईचारा पूरे क्रिकेट जगत में फेमस है। हाल ही में हार्दिक ने कीरोन पोलार्ड के साथ अपने रिलेशन के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि कीरोन पोलार्ड दिल से गुजराती हैं, क्योंकि वह एक भारतीय की तरह काम करता हैं। वह उन्हें अपने भाई क्रुणाल की तरह ही मानते हैं। आइए आज आपको दिखाते हैं हार्दिक और पोलार्ड का याराना...

Asianet News Hindi | Published : Oct 19, 2021 5:20 AM IST
17
वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी को अपने सगे भाई क्रुणाल की तरह मानते हैं हार्दिक पांड्या, फोटोज में देखें उनका याराना

वेस्टइंडीज के खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड और हार्दिक पांड्या सालों से आईपीएल (IPL) में एक साथ मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए खेलते हैं। दोनों का बैटिंग करने का स्टाइल लगभग एक जैसा है, जो ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने पर विश्वास करते हैं।
(photo source- instagram)
 

27

हार्दिक और पोलार्ड एक-दूसरे के साथ बहुत अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं। दोनों के बीच एक भाई जैसा बॉन्ड है और अक्सर दोनों क्वालिटी टाइम बिताते, पार्टी करते और बाहर घूमते हुए देखे जाते हैं।
(photo source- instagram)

37

हाल ही में हार्दिक पांड्या ने अपने मुंबई इंडियंस (MI) के साथी खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड के बारे में कहा कि 'वेस्टइंडीज का सीमित ओवरों का कप्तान 'भारतीय खिलाड़ी' की तरह काम करता है। हम उसे दादा कहते हैं। वह वेस्ट इंडीज से है लेकिन वह वास्तव में दिल से एक गुजराती है।'
(photo source- instagram)

47

उन्होंने पोलार्ड को गुजराती इसलिए कहा, क्योंकि वह काफी कंजूस है और सोच समझकर पैसा खर्च करते हैं। इंटरव्यू में हार्दिक ने बताया कि पोलार्ड कहते हैं, कि एक कार खरीदने के बजाय, मैं संपत्ति खरीदूंगा क्योंकि यह बढ़ेगा, एक रुपिया नहीं बर्बाद करुंगा।
(photo source- instagram)
 

57

इतना ही नहीं हार्दिक ने कहा कि सिर्फ एक दोस्त नही, एक टीममेट नहीं, 
मेरे लिए जैसे क्रुणाल हैं, पोलार्ड भी वैसे ही हैं। पांड्या ने आगे कहा कि पोलार्ड अब सिर्फ दोस्त नहीं बल्कि 'परिवार' हैं।
(photo source- instagram)

67

कीरोन पोलार्ड से अपने रिलेशन को लेकर हार्दिक ने कहा कि 'रिश्ते की शुरुआत क्रुणाल की वजह से हुई थी। 2015 में आईपीएल में मैंने पोली (कीरोन पोलार्ड) से बात नहीं की थी। हमारे बीच बस "हाय पोली, बाय पोली" ऐसी बात होती थी। 2016 में जब क्रुणाल आए तो मैंने पोली से बात करना शुरू कर दिया।' धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती गहरी होती गई और अब आईपीएल में उनके याराने के कसीदे पढ़े जाते हैं।
(photo source- instagram)

77

हालांकि, आईपीएल के बाद ये दोनों खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) में अपने-अपने देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। जहां, भारत अपने अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर को दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ करेगा। भारत ने अबतक 1 और वेस्टइंडीज ने 2 बार टी 20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की है।
(photo source- instagram)

ये भी पढ़ें- यूएई में पति को छोड़ रांची पहुंची मेंटोर धोनी की वाइफ, इस तरह पति के साथ बिताया 1 महीना

2 चोटी में इतनी क्यूट लगती है विरुष्का की बेटी, मॉम अनुष्का ने शेयर की विराट और वामिका की क्यूट फोटो

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos