23 साल के इस खिलाड़ी ने की इंग्लैंड की हालात खराब, कभी मैदान पर फूट-फूटकर रोया था बल्लेबाज

स्पोर्ट्स डेस्क: टी-20 वर्ल्ड कप (T20 world Cup 2021)में अपने अभियान से पहले टीम इंडिया (Team India) ने सोमवार को इंग्लैंड के खिलाफ वॉर्म अप मैच खेला गया। जिसमें भारत ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया। जॉस बटलर की कप्तानी वाली टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 188 रनों का स्कोर बनाया। जिसे भारत ने आसानी से 3 विकेट के खोकर हासिल कर लिया। इस मैच में 23 साल के युवा बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने शानदार 70 रनों की पारी खेली और अपनी टीम की जीत में अहम योगदान निभाया। आइए आज आपको बताते हैं, इस धाकड़ खिलाड़ी के बारे में जिससे इंग्लैंड तो क्या पाकिस्तान भी डर गया है...

Asianet News Hindi | Published : Oct 19, 2021 3:14 AM IST / Updated: Oct 19 2021, 08:46 AM IST

16
23 साल के इस खिलाड़ी ने की इंग्लैंड की हालात खराब, कभी मैदान पर फूट-फूटकर रोया था बल्लेबाज

भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी ईशान किशन पिछले कुछ समय शानदार फॉर्म में हैं। घरेलू क्रिकेट से लेकर IPL तक हर जगह उनके बल्ले से रनों की बारिश देखने को मिली है। उन्होंने अभी तक सिर्फ 3 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। लेकिन अपने पहले ही मैच में शानदार फिफ्टी जड़ी थी।
(photo source- Getty)

26

सोमवार को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए वॉर्म अप मैच में भी उन्होंने कमाल करके दिखाया और केएल राहुल (KL Rahul) के साथ मिलकर उन्होंने 80 रनों की पार्टनरशिप कीं। इसके बाद 51 रन पर राहुल के आउट होने के बाद भी ईशान नाम की रन मशीन रुकी नहीं और महज 46 बॉल पर उन्होंने ताबड़तोड़ 70 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के लगाए।
(photo source- Getty)
 

36

ईशान किशन की इस पारी के बाद कप्तान विराट कोहली की टेंशन बढ़ गई है कि रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग में केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जाए या फिर ईशान किशन को?
(photo source- Getty)
 

46

बता दें कि, टी20 वर्ल्ड कप में भारत को अपना पहला मैच 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। इससे पहले भारत 20 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक और वॉर्म अप मैच खेलेगी।
(photo source- Getty)

56

ईशान किशन के अबतक के क्रिकेट करियर की बात की जाए, तो उन्होंने भारत के लिए अबतक 2 वनडे और 3 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। ईशान ने इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया था। 3 टी 20 मैचों में 80 रन उन्होंने अपने बल्ले से बनाए। वहीं, 2 वनडे में उनके नाम 60 रन हैं।
(photo source- Getty)

66

इस खिलाड़ी ने आईपीएल (IPL) में भी अपनी छाप छोड़ी है और रोहित की कप्तानी वाली टीम मुंबई इंडियंस के लिए 61 मैचों मे 1452 रन अपने बल्ले से बनाए हैं। जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 99 रन है। पिछले साल आईपीएल में 99 रन बनाने के बाद भी उनकी टीम हार गई थी, जिसके बाद वह मैदान पर बैठे हुए रोने लगे थे।
(photo source- google)

ये भी पढ़ें- T20 world Cup: इंडिया ने इंग्लैंड को सात विकेट से वार्म अप मैच में हराया, ईशान किशन ने बनाए शानदार 70 रन

इस क्रिकेटर ने खरीदी लग्जरी BMW कार, कैप्शन में लिखा- इमोशनल मैसेज, कीमत और फीचर जानकर उड़ जाएंगे होश

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos