जब स्डेटियम में खिलाड़ी को प्रपोज करने पहुंच गई थी महिला, इस तरह पाक हसीनाओं ने मैदान पर बिखेरा ग्लैमर

स्पोर्ट्स डेस्क : पूरी दुनिया पर इस समय टी 20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) का खुमार छाया हुआ है। फैंस उस दिन का इंतजार कर रहे हैं जब इस सीरीज में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच आमना- सामना होगा। यह मैच 24 अक्टूबर को शाम 7 बजे से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच की टिकट बिकना शुरू होते से ही यह फुल हो गई। 40 हजार से ज्यादा की कीमत में इंडिया-पाक मैच के टिकटों की बिक्री हुई है। भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी कभी मैच होता है, तो हजारों-लाखों लोग क्रिकेट स्टेडियम में मौजूद होते हैं। ऐसी कुछ तस्वीरें आज हम आपको दिखाते हैं, जिसमें पाकिस्तानी महिला फैंस (Pakistani beauties) अपने टीम के खिलाड़ियों को सपोर्ट करती नजर आईं...

Asianet News Hindi | Published : Oct 22, 2021 3:35 AM IST / Updated: Oct 22 2021, 10:16 AM IST
19
जब स्डेटियम में खिलाड़ी को प्रपोज करने पहुंच गई थी महिला, इस तरह पाक हसीनाओं ने मैदान पर बिखेरा ग्लैमर

भारत-पाकिस्तान पहली बार 2007 में साउथ अफ्रीका के डरबन में टी 20 वर्ल्ड कप में एक-दूसरे के आमने-सामने थे। इस दौरान एक पाकिस्तानी लड़की दिखाई दी थी, जो हरे रंग की विग और गालों पर हरे रंग के स्टार के साथ मैदान में आई थी।

29

2007 वर्ल्ड कप के फाइनल में भी भारत का सामना हुआ था। यह मैच जोहान्सबर्ग में खेला गया था। जहां भारत ने जीत दर्ज की थी। हाथ में ड्रिंक के साथ गाल पर पाकिस्तानी झंडा और पाकिस्तानी जर्सी पहनी इस खूबसूरत फैन ने उस फाइनल में कई लोगों का ध्यान खींचा।

39

ये पाक खूबसूरती भी उस मैच में देखने को मिली थी। जहां वह अपने देश के झंडे के रंगों में रंगा हुआ चश्मा पहने प्यारी सी स्माइल दे रही थी।

49

पूरे क्रिकेट जगत के फैंस भारत-पाकिस्तान के बीच मैच का लुत्फ उठाना चाहते हैं। 2006 में दक्षिण अफ्रीका में हुए पहले वर्ल्ड कप के दौरान विदेशी फैंस भी मैच देखने आए थे। कई विदेशियों ने भी पाकिस्तानी जर्सी पहनी थी।

59

2012 टी20 वर्ल्ड कप श्रीलंका में आयोजित किया गया था। सुपर आठ में, भारत और पाकिस्तान कोलंबो के प्रेमदासा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने थे। ये पाक हसीनाएं मैच से पहले मैदान के बाहर नजर आई थीं।

69

उस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को जीत के लिए 129 रनों का लक्ष्य दिया था। मैच के दौरान मैदान पर पाकिस्तान की एक फैंस इस फॉर्म में नजर आई थी।

79

चार पाकिस्तानी क्रिकेट प्रशंसक मैच के दौरान गैलरी में एक साथ नजर आई थी। उनके चेहरे पर पाकिस्तान का राष्ट्रीय ध्वज बना था। तीन महिलाओं ने पाकिस्तानी जर्सी पहनी हुई थी। वहीं, एक ने हरे और सफेद रंग की सलवार कमीज पहन रखी थी।

89

इस तरह पाक की इस खूबसूरत फैन ने ढाका स्टेडियम में पोस्टर के जरिए शोएब मलिक के लिए अपनी भावनाएं जाहिर कीं। उन्होंने शोएब के समाने शादी का प्रस्ताव रखा। पाक की यह खूबसूरत महिला कैमरामैन के लेंस में कैद हो गई।

99

इस बार भी यूएई में भारत-पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को होने वाले महा-मुकाबले में हजारों भारतीय और पाकिस्तानी फैंस नजर आएंगे। बताया जा रहा है, कि भारत-पाक मैच के टिकट बिक्री शुरू होते ही मिनटों में बिक गए। शुरुआती 30 मिनट में वेटिंग 13 हजार के पार पहुंच गई है।

ये भी पढ़ें- अनुष्का शर्मा के ब्यूटी सीक्रेट का खुलासा:ग्लोइंग और बेदाग स्किन के लिए इस फल का इस्तेमाल करती हैं मिसेज कोहली

T20 World Cup में पसीना बहा रहा ये खिलाड़ी, तो टूर्नामेंट ये बड़ी जिम्मेदारी संभाल रही उनकी पत्नी

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos