स्पोर्ट्स डेस्क : क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) की शुरुआत 2007 में हुई थी। जिसका पहला सीजन ही भारतीय टीम ने अपने नाम किया था। अब तक इसके 6 सीजन हो चुके हैं और सातवां सीजन यूएई और ओमान में खेला जा रहा है। इस क्रिकेट के महासंग्राम में हर खिलाड़ी अपना बेस्ट देने की कोशिश कर रहा है। किसी भी खिलाड़ी के लिए मैच में शतक लगाना सबसे बड़ी बात होती है। वनडे और टेस्ट में तो कई खिलाड़ी ऐसा कर चुके हैं, लेकिन टी-20 जैसे छोटे फॉर्मेट में शतक बनाना एक बड़ी बात होती है। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle ) से लेकर भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) तक टी20 क्रिकेट में शतक (century) लगा चुके हैं। लेकिन भारतीय कप्तान विराट कोहली को अभी भी अपने टी20 शतक का इंतजार है। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं, टी 20 वर्ल्ड कप के इतिहास में शतक लगाने वाले खिलाड़ियों के बारे में....
टी 20 वर्ल्ड कप में सबसे पहला शतक यूनिवर्सल बॉस यानी कि वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने लगाया था। उन्होंने सितंबर 2007 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 57 गेंदों पर 117 रनों की पारी खेली थी। अपनी पारी में उन्होंने 7 चौके और 10 छक्के लगाए थे।
28
भारतीय क्रिकेट टीम में टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान शतक लगाने वाले एकमात्र खिलाड़ी सुरेश रैना हैं। जिन्होंने 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 60 बॉलों पर 101 रन बनाए थे।
38
2010 टी 20 वर्ल्ड कप के दौरान ही श्रीलंका के महेला जयवर्धने ने जिम्बाब्वे के खिलाफ शतक लगाया था। उन्होंने 64 गेंदों पर 100 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 10 चौके और 4 छक्के शामिल है।
48
टी-20 वर्ल्ड कप के 2012 सीजन में न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैक्लम ने बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाया था। उन्होंने 58 गेंदों पर 123 रनों की पारी खेली थी।
58
इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स आते हैं, जिन्होंने 2014 टी20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ 64 गेंदों पर 116 रन बनाए थे। अपनी पारी में उन्होंने 11 चौके और 4 छक्के बल्ले से लगाए थे।
68
पाकिस्तान के अहमद शहजाद भी इस लिस्ट में आते हैं। जिन्होंने 2014 टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाया था। जिसमें उन्होंने 62 गेंदों पर 111 रनों की पारी खेली थी।
78
बांग्लादेश के तमिम इकबाल ने भी टी20 वर्ल्ड कप के 2016 सीजन में ओमान के खिलाफ शतक लगाया था। उन्होंने 63 बॉलों पर 103 रनों की पारी खेली थी। जिसमें 10 चौके और 5 छक्के शामिल है।
88
क्रिस गेल ऐसे पहले बल्लेबाज हैं जिन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप में दो शतक अपने नाम किए हैं। उन्होंने 2007 के बाद 2016 में भी सेंचुरी लगाई थी। उन्होंने मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ 48 गेंदों पर 100 रनों की पारी खेली थी।