- Home
- Sports
- Cricket
- T20 World Cup में पाकिस्तान के खिलाफ ऐसी हो सकती है विराट की सेना, 70 रन बनाने वाला ये खिलाड़ी होगा बाहर
T20 World Cup में पाकिस्तान के खिलाफ ऐसी हो सकती है विराट की सेना, 70 रन बनाने वाला ये खिलाड़ी होगा बाहर
स्पोर्ट्स डेस्क : टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) का आगाज हो चुका है। भारतीय टीम (Team India) ने अभी तक 2 वॉर्म अप मैच खेले हैं, जिसमें उसे जीत मिली। लेकिन टीम के अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर को पाकिस्तान (India vs Pakistan) के साथ होने वाले महा-मुकाबले के साथ होगी। भारतीय टीम के कई खिलाड़ी इस वक्त फुल फॉर्म में नजर आ रहे हैं, तो कुछ खिलाड़ी फॉर्म की तलाश में हैं। ऐसे में कप्तान कोहली के साथ ही सिलेक्टर्स के लिए यह बड़ा सवाल है कि आखिर पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में किन खिलाड़ियों को जगह दें। इसमें किन खिलाड़ियों को जगह दी जा सकती है, आइए हम आपको बताते हैं...
- FB
- TW
- Linkdin
पाकिस्तान के खिलाफ भारत अपनी सबसे मजबूत सलामी जोड़ी को भेजना चाहेगा। ऐसे में कोहली ब्रिगेड की ओर से रोहित शर्मा और केएल राहुल के कंधों पर ओपनिंग पार्टनरशिप की जिम्मेदारी होगी। दोनों ही खिलाड़ी शानदार फॉर्म में है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा ने 60 रनों की पारी खेली। वहीं, केएल राहुल ने पहले वॉर्म अप मैच में 51 और बुधवार को 39 रन बनाए। हालांकि, पहले वॉर्म अप मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 70 रनों की पारी खेलने वाले ईशान किशन को इस मैच में मौका मिलता कम ही नजर आ रहा है, क्योंकि उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में सेट नहीं हो पा रही है।
सालों से भारतीय टीम के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आने वाले विराट कोहली इस बार पाकिस्तान के खिलाफ नंबर 3 पर ही आएंगे, क्योंकि नंबर 3 पर उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। कोहली ने टी 20 इंटरनेशनल में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 57 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 2329 रन बनाए हैं। टी20 में उनका बेस्ट स्कोर 94 रन नाबाद रहा है।
टॉप 3 बल्लेबाजों के बाद मिडल ऑर्डर को संभालने के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और इसी साल भारतीय टीम में शामिल हुए सूर्यकुमार यादव आएंगे। दोनों ही बल्लेबाजों के पास बेहतरीन फॉर्म है। ऋषभ पंत पिछले कुछ समय से अपनी बल्लेबाजी से लोगों को खासा इंप्रेस कर रहे हैं, तो वहीं सूर्यकुमार यादव ने भी आईपीएल में हैदराबाद के खिलाफ 82 रन बनाए थे और हाल ही में वॉर्म अप मैच में भी उन्होंने 38 रनों की नाबाद पारी खेली थी। ऐसे में मिडिल ऑर्डर का जिम्मा इन दोनों खिलाड़ियों को देना बेहतरीन विकल्प है।
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रहे महेंद्र सिंह धोनी को परफेक्ट फिनिशर कहा जाता है, लेकिन इस बार वह मेंटोर बने हैं। उनकी जगह टीम में परफेक्ट फिनिशर की भूमिका निभाने वाला सिर्फ एक खिलाड़ी नजर आ रहा है, जो हैं हार्दिक पांड्या। पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक पांड्या आखिर में बड़े-बड़े शॉर्ट्स लगाते नजर आएंगे। हालांकि, उनके बॉलिंग करने को लेकर अब भी सस्पेंस बरकरार है। बता दें कि हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्म अप मैच में उन्होंने 8 गेंदों पर 14 रन बनाए थे।
भारतीय क्रिकेट टीम में गेंदबाजों की टोली है। विराट कोहली के सामने स्पिनर्स के कई सारे विकल्प है। हालांकि, पाकिस्तान के खिलाफ स्पिन गेंदबाज रविंद्र जडेजा और वरुण चक्रवर्ती को मौका मिल सकता हैं, क्योंकि जडेजा बॉलिंग के साथ ही फील्डिंग और बल्लेबाजी से भी कमाल दिखा सकते हैं, जो टीम के लिए फायदेमंद होगा। वहीं दूसरे स्पिनर के रूप में वरुण चक्रवर्ती या अश्विन को लेकर असमंजस की स्थिति है देखना यह होगा कि दोनों में से किसे मौका मिलता है?
दुबई की पिचों पर तेज गेंदबाजी कई बार कमाल करती नजर आती है। ऐसे में भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ अपने तीन घातक गेंदबाजों को मौका दे सकती है। जिसमें मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को टीम में जगह मिलना लगभग तय है। शमी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, तो वहीं बुमराह के पास यॉर्कर गेंद के साथ ही वह पेस है जो पाकिस्तानी बल्लेबाजों के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है। वहीं, भुवनेश्वर कुमार के पास वह अनुभव है जो पाकिस्तान के खिलाफ भारत की मदद करेगा। बता दें कि वह अबतक 51 टी20 मैचों में 50 विकेट चटका चुके हैं।
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी।
स्टैंडबाई खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर।
ये भी पढ़ें- IPL से सबक - टी20 वर्ल्ड कप में यूएई की पिचें कैसी होंगी? दुबई में होंगे भारत के 4 मैच