मैच से पहले गुड न्यूज: बॉलिंग के लिए लौटा भारतीय टीम का 'शेर', तो वाइफ इस तरह कर रही बेटे की देखभाल

स्पोर्ट्स डेस्क : टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) में भले ही भारत (Team India) की शुरुआत निराशाजनक रही और उसे पाकिस्तान से 10 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। लेकिन 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के खिलाफ होने वाले मैच में भारतीय टीम पूरे दमखम के साथ मैदान पर आना चाहती है और इसलिए अब भारतीय टीम के धुआंधार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya), जो पिछले कुछ समय से पीठ दर्द के चलते गेंदबाजी नहीं कर रहे थे, आखिरकार उन्होंने बॉलिंग फील्ड पर वापसी की है। हाल ही में उन्हें गेंदबाजी की प्रैक्टिस करते भी देखा गया, यानी कि आने वाले मैच में पांड्या को बड़े-बड़े विकेट चटकाते देखा जा सकता है। वहीं, दूसरी ओर हार्दिक की फैमिली की बात की जाए तो नताशा (natasha stankovic) इस समय उनके साथ यूएई में ही मौजूद है, जहां वह अपने बेटे का ध्यान रख रही है। बुधवार को ही उन्होंने अपने बेटे के साथ एक वीडियो शेयर किया। आइए आपको दिखाते हैं पांड्या फैमिली की यह तस्वीरें...

Asianet News Hindi | Published : Oct 28, 2021 2:55 AM IST

18
मैच से पहले गुड न्यूज: बॉलिंग के लिए लौटा भारतीय टीम का 'शेर', तो वाइफ इस तरह कर रही बेटे की देखभाल

पिछले कुछ समय से हार्दिक पांड्या को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। टीम में उन्हें जगह को दी जा रही है, लेकिन उन्हें काफी आलोचनाओं का शिकार होना पड़ रहा है। उनके बल्ले से भी वैसे रन नहीं निकल रहे साथ ही उन्हें गेंदबाजी का मौका भी नहीं मिल रहा। ऐसे में कई जानकारों का कहना था कि न्यूजीलेंड के खिलाफ पांड्या को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर शार्दूल को मौका देना चाहिए।

28

ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को किसी प्रकार का कोई नुकसान ना हो, इसे देखते हुए हार्दिक ने वापस से बॉलिंग की प्रैक्टिस शुरू कर दी है। स्कॉटलैंड और नामीबिया के बीच मैच के दौरान उनकी कुछ झलकियां दिखाई गई थी जहां पर भारतीय टीम का यह धुआंधार खिलाड़ी ट्रैक पर गेंदबाजी करता नजर आ रहा था।
 

38

पांड्या ने करीब 20 मिनट तक नेट्स पर शार्दूल ठाकुर और भुवनेश्वर कुमार को गेंदबाजी की। बता दें कि हार्दिक ने कमर की सर्जरी के बाद से ज्यादा गेंदबाजी नहीं की थी। आईपीएल में भी उन्होंने बॉलिंग नहीं की थी। 

48

वहीं दूसरी ओर टीम के अन्य खिलाड़ी भी प्रैक्टिस सेशन में नजर आए। जिसमें हार्दिक के साथ अश्विन, शार्दुल, अक्षर पटेल और पंत भी प्रैक्टिस कर रहे हैं। सभी खिलाड़ी इस तरह से आने वाले मैच की तैयारी में बिजी हैं।

58

हार्दिक पांड्या की वाइफ नताशा स्टेनकोविक की बात की जाए तो, इस समय वह भी उनके साथ दुबई में ही मौजूद है। हाल ही में उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया। जिसमें वह अपने बेटे के साथ टॉय कार से खेलती हुई नजर आ रही है।

68

आईपीएल के समय से ही नताशा और हार्दिक एक साथ हैं। वह अक्सर उनकी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। कुछ समय पहले उन्होंने नाइट सूट में अपने बेटे के साथ अपनी एक तस्वीर भी पोस्ट की थी।

78

हार्दिक पांड्या की बात की जाए तो, पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उन्होंने केवल 11 रन ही बनाए थे, वहीं उन्हें बॉलिंग का मौका नहीं मिला था। इसके साथ ही इस मैच में उन्होंने अपना कंधा चोटिल कर लिया था और उनकी जगह ईशान किशन को फील्डिंग करते देखा गया था।

88

31 अक्टूबर को भारतीय टीम अपने दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरने वाली है। दोनों ही टीमों को पाकिस्तान ने इस टी-20 वर्ल्ड कप में हराया है। ऐसे में दोनों ही टीमों के लिए मैं जीतना बहुत जरूरी है।

ये भी पढ़ें- T20 WC 2021: टीवी पर पाकिस्तानी दिग्गज शोएब अख्तर की बेइज्जती, एंकर ने कहा- आप शो से चले जाओ

'बस 5 मिनट में मेरी अंग्रेजी निकल जाएगी'... अफगानिस्तान के कप्तान का मजेदार VIDEO वायरल

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos